मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने फिर तलब किया है. ईडी ने उन्हें 18 अगस्त को पेश होने का आदेश दिया है.
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को पेश होने के लिए नया समन किया है. सुप्रीम कोर्ट ने 71 वर्षीय राकांपा नेता को संघीय एजेंसी द्वारा किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम संरक्षण देने से इनकार करने के एक दिन बाद ऐसा किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि देशमुख को 18 अगस्त को दक्षिण मुंबई स्थित ईडी कार्यालय में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. देशमुख को इस तरह का यह पांचवां नोटिस है.
सूत्रों ने कहा कि यह धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है क्योंकि एजेंसी इस मामले में उनका बयान दर्ज करना चाहती है. ईडी की कार्रवाई को अनुचित बताते हुए देशमुख पिछली बार उपस्थित नहीं हुए थे. उनके पुत्र हृषिकेश और पत्नी को भी बुलाया गया था लेकिन वह भी उपस्थित नहीं हुए थे. देशमुख ने पिछले महीने एक वीडियो बयान जारी कर कहा था कि वह अपनी याचिका पर शीर्ष अदालत के फैसले के बाद ईडी के समक्ष पेश होंगे.