दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प.बंगाल: संदेशखाली घटना के बाद ईडी निदेशक कोलकाता पहुंचे - ईडी निदेशक कोलकाता पहुंचे

ED director Rahul arrived kolkata: पश्चिम बंगाल में करीब 9 से11 हजार करोड़ रुपये के राशन घोटाले में जांच के सिलसिले में ईडी के निदेशक कोलकाता पहुंचे. इस मामले में आरोपी शाहजहां शेख को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा बचाने का आरोप है.

ED director Rahul Naveen arrived in kolkata after Sandeshkhali incident
प.बंगाल: संदेशखाली घटना के बाद ईडी निदेशक कोलकाता पहुंचे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2024, 11:09 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच के सिलसिले में ईडी के आला अफसर कोलकाता पहुंच गए हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए कहा था लेकिन वह अब तक जांच एजेंसी के हाथ में नहीं आया है. इस पर राज्यपाल ने सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार से स्पष्टीकरण भी मांगा था.

इस बीच खबर है कि केंद्रीय एजेंसी (ED) के प्रमुख राहुल नवीन मंगलवार को कोलकाता पहुंच गए. केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार को राशन वितरण घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया. आरोप है कि शेख के समर्थकों ने संदेशखाली में छापेमारी के दौरान ईडी टीम पर हमला किया था.

इस दौरान कई ईडी अधिकारी घायल हो गए थे. उपद्रवियों ने वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. भाजपा ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला. ईडी ने सोमवार को कहा कि घोटाले बड़े पैमाने पर किया गया. इसमें लगभग 9 से लेकर 11,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है.

सूत्रों ने कहा कि ईडी निदेशक व्यक्तिगत रूप से राशन घोटाले और एजेंसी के अधिकारियों पर हमले की जांच की निगरानी कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि वह अपनी टीम के सदस्यों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे. सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बैठक के दौरान नवीन के अलावा विशेष निदेशक सुभाष अग्रवाल, अतिरिक्त निदेशक विनोद शर्मा और राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले की जांच करने वाले अधिकारी ईडी कार्यालय में मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें-बंगाल में ईडी हमला मामला: राज्यपाल ने अधिकारियों से टीएमसी नेता को गिरफ्तार करने को कहा

ये भई पढ़ें- पश्चिम बंगाल पुलिस पर ईडी का आरोप, कहा- संदेशखली हमला मामले में हल्के आरोपों में प्राथमिकी

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता के घर छापेमारी कर रही ईडी की टीम पर हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details