कोलकाता: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच के सिलसिले में ईडी के आला अफसर कोलकाता पहुंच गए हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए कहा था लेकिन वह अब तक जांच एजेंसी के हाथ में नहीं आया है. इस पर राज्यपाल ने सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार से स्पष्टीकरण भी मांगा था.
इस बीच खबर है कि केंद्रीय एजेंसी (ED) के प्रमुख राहुल नवीन मंगलवार को कोलकाता पहुंच गए. केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार को राशन वितरण घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक शाहजहां शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया. आरोप है कि शेख के समर्थकों ने संदेशखाली में छापेमारी के दौरान ईडी टीम पर हमला किया था.
इस दौरान कई ईडी अधिकारी घायल हो गए थे. उपद्रवियों ने वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. भाजपा ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला. ईडी ने सोमवार को कहा कि घोटाले बड़े पैमाने पर किया गया. इसमें लगभग 9 से लेकर 11,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है.