दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता गेमिंग ऐप धोखाधड़ी मामला: ईडी ने बिटकॉइन, 1.65 करोड़ रुपये नकदी जब्त की - mobile gaming app fraud case

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मोबाइल गेमिंग ऐप धोखाधड़ी मामले (mobile gaming app fraud case) में कोलकाता में दो स्थानों पर छापेमारी के बाद 1.65 करोड़ रुपये की नकदी, 44.5 बिटकॉइन और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं.

E-Nugget gaming app fraud
E-Nugget gaming app fraud

By

Published : Oct 20, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 7:19 PM IST

नई दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता के एक मोबाइल गेमिंग ऐप (mobile gaming app fraud case) के प्रवर्तक के खिलाफ कई लोगों से धोखाधड़ी के आरोप में धन शोधन जांच के तहत 7.12 करोड़ रुपये मूल्य के बिटकॉइन और 1.65 करोड़ रुपये नकदी जब्त की है. ई-नगेट्स नामक ऐप और इसके प्रवर्तक आमिर खान के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, 'ईडी ने कोलकाता में दो परिसरों में एक तलाशी अभियान चलाया, जिसमें 1.65 करोड़ रुपये नकदी और 44.5 बिटकॉइन (बाजार विनिमय दरों के अनुसार 7.12 करोड़ रुपये के बराबर) और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया.'

ईडी ने पिछले महीने कोलकाता में ऐप की कंपनी और खान तथा उनके पिता नसर अहमद खान के परिसरों पर छापा मारा था और अतीत में बिटकॉइन और कुछ बैंक जमा रकम को जब्त करने के अलावा वहां से 17.32 करोड़ रुपये नकदी जब्त की थी. ताजा कार्रवाई के साथ इस मामले में जब्ती की कुल राशि 51.16 करोड़ रुपये है. एजेंसी ने कहा कि गेमर्स के कोष का धन शोधन करने के लिए 300 खातों का इस्तेमाल किया गया. आमिर खान को कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था.

ईडी ने कहा था कि धन शोधन का मामला फरवरी 2021 में कंपनी और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ कोलकाता पुलिस द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी पर आधारित है. कोलकाता की एक अदालत के समक्ष फेडरल बैंक के अधिकारियों द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर पार्क स्ट्रीट पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. ईडी ने पाया कि आमिर खान ने गेमिंग एप्लिकेशन ई-नगेट्स शुरू किया, जिसे लोगों को धोखा देने के उद्देश्य से तैयार किया गया था.

ईडी ने कहा, 'लोगों से बड़ी मात्रा में धन एकत्र करने के बाद उक्त ऐप से अचानक किसी न किसी बहाने से निकासी रोक दी गई थी. इसके बाद प्रोफाइल जानकारी सहित सभी डेटा को उक्त ऐप सर्वर से मिटा दिया गया था.' एजेंसी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने गेमिंग ऐप के माध्यम से 'अवैध रूप से अर्जित' राशि का एक हिस्सा क्रिप्टो मुद्रा विनिमय का उपयोग करके विदेशी स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया था.

यह भी पढ़ें- ED ने सूर्या फार्मास्युटिकल्स की 185 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Last Updated : Oct 20, 2022, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details