दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi Liquor Scam: संजय सिंह के तीन करीबियों को ईडी ने भेजा समन, आप नेता से कराया जाएगा आमना-सामना - सर्वेश तिवारी और विवेक त्यागी

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के तीन करीबियों विवेक त्यागी, सर्वेश मिश्रा और कंवरबीर सिंह को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. संभावना है कि तीनों करीबियों को संजय सिंह से आमना-सामना कराया जाएगा. इसकी रिकॉर्डिंग भी होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 9:49 AM IST

Updated : Oct 6, 2023, 1:07 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उनके तीन सहयोगियों को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा है. जांच एजेंसी ने विवेक त्यागी, सर्वेश मिश्रा और कंवरबीर सिंह को तलब किया है. सर्वेश मिश्रा शुक्रवार को ईडी के सामने पेश हो सकते हैं. ईडी इन तीनों लोगों का सामना संजय सिंह से कराएगी, जो 10 अक्टूबर तक ईडी की रिमांड पर हैं.

ईडी का दावा है कि सर्वेश को उनके आवास पर संजय सिंह के कहने पर दो बार में 2 करोड़ रुपये मिले हैं. संजय सिंह के पीए विवेक त्यागी को आरोपी अमित अरोड़ा की कंपनी अरालियास हॉस्पिटैलिटी की व्यावसायिक गतिविधि में हिस्सेदारी दी गई थी. कहा जा रहा है कि ईडी की इस बातचीत की रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी.

दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा का कहना है कि आम आदमी पार्टी बताए कि संजय सिंह का असिस्टेंट विवेक त्यागी, दिल्ली के शराब माफिया की कंपनी का पार्टनर कैसे बना? उनका कहना है कि विवेक त्यागी ही वह शख्स है जिसे संजय सिंह ने शराब बनाने वाली कंपनी में पार्टनर बनने की शर्त रखी थी. संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद भारी सुरक्षा के बीच गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट में जज ने ईडी से पूछा कि जब संजय सिंह के खिलाफ आपके पास पुख्ता सबूत थे, तो फिर गिरफ्तारी में इतना समय क्यों लगाया? साथ ही जस्टिस एमके नागपाल ने पूछा कि पैसों के जिस लेनदेन की बात आप कर रहे हैं यह तो काफी पुराना मामला है. फिर गिरफ्तारी में इतनी देरी क्यों?

इसके बाद ईडी ने अपना पक्ष रखा और कोर्ट ने संजय सिंह की पांच दिन की रिमांड ईडी को दी है. ईडी का कहना है कि इस मामले में बयान अभी दर्ज हुए हैं. दिनेश अरोड़ा के कर्मचारियों ने बताया कि उसने दो करोड़ रुपए संजय सिंह के घर दिए थे. इसके अलावा एक करोड़ इंडो स्पिरिट के ऑफिस से लेकर भी संजय सिंह के घर पहुंच थे. ईडी ने कोर्ट को बताया कि दिनेश अरोड़ा ने कहा कि संजय सिंह प्रभावशाली व्यक्ति हैं, इसलिए पहले उनका नाम नहीं लिया था. विजय नायर ने उसको धमकी भी दी थी अभी दो और ऐसे लोग हैं जिनका नाम उसने नहीं लिया है.

ये भी पढ़ेंः

इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ समाजसेवा से जुड़े, आंदोलन से जन्मी AAP से राज्यसभा पहुंचे, पढ़ें संजय सिंह की पूरी कहानी...

संजय सिंह 5 दिन के रिमांड पर, AAP सांसद ने कोर्ट में शेर पढ़कर खुद रखी अपनी दलीलें, पढ़ें, किसने क्या कहा

Last Updated : Oct 6, 2023, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details