नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उनके तीन सहयोगियों को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा है. जांच एजेंसी ने विवेक त्यागी, सर्वेश मिश्रा और कंवरबीर सिंह को तलब किया है. सर्वेश मिश्रा शुक्रवार को ईडी के सामने पेश हो सकते हैं. ईडी इन तीनों लोगों का सामना संजय सिंह से कराएगी, जो 10 अक्टूबर तक ईडी की रिमांड पर हैं.
ईडी का दावा है कि सर्वेश को उनके आवास पर संजय सिंह के कहने पर दो बार में 2 करोड़ रुपये मिले हैं. संजय सिंह के पीए विवेक त्यागी को आरोपी अमित अरोड़ा की कंपनी अरालियास हॉस्पिटैलिटी की व्यावसायिक गतिविधि में हिस्सेदारी दी गई थी. कहा जा रहा है कि ईडी की इस बातचीत की रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी.
दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा का कहना है कि आम आदमी पार्टी बताए कि संजय सिंह का असिस्टेंट विवेक त्यागी, दिल्ली के शराब माफिया की कंपनी का पार्टनर कैसे बना? उनका कहना है कि विवेक त्यागी ही वह शख्स है जिसे संजय सिंह ने शराब बनाने वाली कंपनी में पार्टनर बनने की शर्त रखी थी. संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद भारी सुरक्षा के बीच गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट में जज ने ईडी से पूछा कि जब संजय सिंह के खिलाफ आपके पास पुख्ता सबूत थे, तो फिर गिरफ्तारी में इतना समय क्यों लगाया? साथ ही जस्टिस एमके नागपाल ने पूछा कि पैसों के जिस लेनदेन की बात आप कर रहे हैं यह तो काफी पुराना मामला है. फिर गिरफ्तारी में इतनी देरी क्यों?