दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ED Summons kejriwal: शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल तलब, ED के समक्ष आज हो सकते हैं पेश, संशय बरकरार - excise policy case

ED ने सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए तलब किया था. उन्हे आज ED के दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. इस बीच सियासी गलियारे में यह चर्चा चल रही है कि मुख्यमंत्री अपनी पेशी के लिए ED से और मोहलत मांग सकते हैं. ED Summons kejriwal, liquor scam, excise policy case,

delhi news
ED के समक्ष आज हो सकते हैं पेश cm

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Nov 2, 2023, 8:15 AM IST

नई दिल्ली:शराब घोटाले में ED (Enforcement Directorate) द्वारा तलब किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ घंटे बाद अधिकारियों के समक्ष पेश हो सकते हैं. 30 अक्टूबर को ईडी ने सीएम को पूछताछ के लिए समन भेजा था और 2 नवंबर यानि आज पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि सियासी गलियारे में यह चर्चा चल रही है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पेशी के लिए ईडी से और मोहलत मांग सकते हैं. शराब घोटाले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजने की सूचना के बाद बीते तीन दिनों से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, नेता अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी गुरुवार को दिल्ली आने वाले हैं और वह केजरीवाल से मुलाकात करेंगे.

BJP पर विपक्ष को निशाना बनाने का आरोप

ईडी द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए समन दिए जाने के बाद से ही आम आदमी पार्टी बीजेपी पर आक्रामक हो गई है. पार्टी के नेता व मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी, राघव चड्ढा, गोपाल राय एक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पार्टी का एक भी कार्यकर्ता ना तो डरा है और ना तो वह झुकेगा. इनका आरोप है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है. हालांकि बुधवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस किया तो, लेकिन ईडी के समन या शराब घोटाले पर कुछ नहीं बोला, न ही उन्होंने केंद्र के खिलाफ कुछ कहा.

CBI को अब तक कुछ नहीं मिला

जबकि इससे पहले शराब घोटाले में ही सीबीआई ने गत अप्रैल महीने में केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था तब सीबीआई मुख्यालय जाने से पहले वे मीडिया के सामने मुखातिब हुए और उन्होंने अपनी बात रखी थी. तब उन्होंने कहा था कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है. सीबीआई, ईडी एक साल से शराब घोटाले की जांच कर रही है. अब तक तो पैसे और सबूत मिल जाने चाहिए, लेकिन कुछ नहीं मिला है. आरोप लगाते हैं 100 करोड़ रुपए की रिश्वत ली और दी गई. जो गोवा चुनाव में इस्तेमाल हुआ है. जांच एजेंसियों ने गोवा जाकर अपनी सारी जांच कर ली और वहां भी कुछ नहीं मिला तो फिर सौ करोड़ रुपए कहां है?

आम आदमी पार्टी को दूसरा झटका
बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी शासित सरकार की पुरानी शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में सोमवार को इस मामले में तिहाड़ जेल में पहले से बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जांच एजेंसियों के पास 338 करोड़ रुपये के मनी ट्रेल के साक्ष्य होने की बात कही थी. आम आदमी पार्टी अभी इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि सोमवार देर शाम प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी समन जारी कर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है. इसी मामले में केजरीवाल के सहयोगी मनीष सिसोदिया बीते 10 महीने से तिहाड़ जेल में हैं और महीने भर से संजय सिंह भी तिहाड़ जेल में न्याययिक हिरासत में हैं.

etv gfx

जंतर मंतर पर बीजेपी का प्रदर्शन
बीजेपी नेता भी केजरीवाल के खिलाफ आज जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे. प्रदेश बीजेपी के नेता सुनील यादव की अगुवाई में इस प्रदर्शन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी व अन्य नेता इसमें शामिल होंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री ने कोई गलत काम नहीं किया तो वे उन्हें जांच से डरने का कोई कारण नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह व अन्य साथी जेल में हैं. कई अदालती सुनवाई में अदालत ने उन पर कड़ी टिप्पणी की है. अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी 338 करोड़ के मनी ट्रेल की बात कही है. केजरीवाल और उनके सहयोगी क्यों लोगों को बरगला रहे हैं.

Last Updated : Nov 2, 2023, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details