कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED की गाड़ियों को रोकने का किया प्रयास जयपुर/सीकर.राजस्थान गुरुवार सुबह से ही पूरे देश में सुर्खियों के केंद्र में रहा. यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निवास पर पेपर लीक मामले को लेकर ईडी ने कार्रवाई की. यह कार्रवाई गोविंद डोटासरा के जयपुर स्थित सरकारी आवास और उनके सीकर निवास सहित अन्य कई ठिकानों पर एक साथ की गई. वहीं, कार्रवाई की सूचना के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता डोटासरा के जयपुर स्थित आवास के पास एकत्रित हो गए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर रहा. वहीं, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने डोटासरा के आवास के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ ही धरने पर बैठ गए. इसके चलते वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी. हालांकि, कार्रवाई के बाद जब ईडी की टीम करीब 2:30 बजे डोटासरा के आवास से बाहर निकली तो उन्हें भी कांग्रेस नेताओं के गुस्से का सामना करना पड़ा. कई कांग्रेसी कार्यकर्ता ईडी टीम के सामने आ गए. ऐसे में पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया.
तीन मोबाइल और एक लैपटॉप लेकर गई ईडी :वहीं, सीकर स्थित डोटासरा के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई 8.30 बजे पूरी हो गई. इसके बाद ईडी की टीम घर के पिछले गेट से रवना हो गई. दो राजस्थान नंबर की गाड़ियों में टीम के सदस्यों को सीआरपीएफ और राजस्थान पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. ईडी के अधिकारियों के जाते ही डोटासरा ने हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए बताया कि ईडी ने उनसे पेपर लीक से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई पूछताछ नहीं की. वहीं, उनके बेटे अनिवाश से उन्होंने अलग से स्टेटमेंट लिया और उनके बेटे का मोबाइल व लैपटॉप लेकर गए हैं. पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कांग्रेस के सहयोग को उनकी तीन पीढ़ियां कभी नहीं भूलेगी.
दरअसल, पेपर लीक प्रकरण में लगातार छापे और कार्रवाई में जुटी प्रवर्तन निदेशालय की टीम गुरुवार सुबह राजस्थान में सक्रिय नजर आई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर समेत सीकर में कई ठिकानों पर ईडी की टीम अलसुबह पहुंची और अपनी कार्रवाई की. इस दौरान महवा से विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के आवास पर भी ईडी की एक टीम पहुंची.
कुल 12 ठिकानों पर ED की कार्रवाई : गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान के 12 स्थानों पर कार्रवाई की. इनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के पांच ठिकानों पर कार्रवाई की गई. इसमें जयपुर में तीन और सीकर में दो ठिकानों पर कार्रवाई हुई. वहीं, निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला से जुड़े सात स्थानों पर भी ईडी की टीम ने कार्रवाई की.
पढ़ें :किरोड़ी मीणा का गहलोत सरकार पर सनसनीखेज आरोप, कहा- ED ने दर्ज किया 66 हजार करोड़ के खान घोटाले में मुकदमा
ओम प्रकाश हुड़ला भी निशाने पर : निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के दौसा स्थित आवास पर ED की टीम ने कार्रवाई शुरू की. इस दौरान दिल्ली से आई प्रवर्तन निदेशालय की विशेष टीमें जांच में जुटी हुई नजर आई. निर्दलीय विधायक हुड़ला को हाल ही महवा से कांग्रेस की टिकट मिली है. बता दें कि राजस्थान में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है और इस पर राजनीति भी जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई विरोधी दल के नेता ED-CBI की कार्रवाई पर सवाल उठा चुके हैं.
मुख्यमंत्री ने जताया था अंदेशा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 23 अक्टूबर को एक ट्वीट करते हुए राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय की बढ़ती कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि राजस्थान में लगातार हो रही ईडी की कार्रवाई इस बात का सबूत है कि कांग्रेस चुनाव जीत रही है. गहलोत ने कहा था कि राजस्थान की जनता का विश्वास जीतने में असमर्थ भाजपा, कांग्रेस को परेशान करने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है.
पढ़ें :Ashok Gehlot on ED CBI Action : चुनाव में रोकें ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स की कार्रवाई, वसुंधरा राजे को मेरे कारण नहीं मिले सजा
सीकर निवास पर 12 घंटे से कार्रवाई जारीः राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सीकर स्थित निवास पर 12 घंटे से कार्रवाई जारी है. प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम पीसीसी चीफ के घर पर सुबह 8 बजे आई थी जो अभी तक पुछताछ कर रही है. ईडी की टीम ने जयपुर स्थित सरकारी निवास तथा सीकर स्थित उनके घर पर छापेमारी की है. सीकर में कारवाई अभी भी जारी है. पीसीसी चीफ डोटासरा अपने परिवार के साथ घर पर ही मौजूद हैं.
घर के बाहर नेता व कार्यकर्ताओं का धरनाःपीसीसी चीफ डोटासरा के घर के बाहर सुबह से नेता व कार्यकर्ताओं का धरना जारी है. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा के साथ ही सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, फतेहपुर विधायक हाकम अली खान, खंडेला विधायक महादेव सिंह खंडेला, दांतारामगढ विधायक वीरेंद्र सिंह, मंडावा विधायक रीटा चौधरी, नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा, लाडनू विधायक मुकेश भाकर सहित कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं. धरने पर बैठे कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर ईडी के दुरपयोग का आरोप लगाया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष व सेवादल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया.
कल सीकर बंदः ईडी की कार्रवाई को लेकर कल सीकर में तेजा सेना तरफ से बंद का आह्वान किया है. तेजा सेना के जिला अध्यक्ष श्री राम बिजारणियां ने कहा कि ईडी की कार्रवाई के खिलाफ तेजा सेना की तरफ से बंद किया जाएगा.