सोलन: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने सोलन के नालागढ़ के महादेव में दबिश देकर एक शराब की फैक्ट्री समेत 9.31 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्त की है. इसमें फैक्ट्री और भवन के साथ एक औद्योगिक प्लॉट भी शामिल है, जिसकी कीमत 5.31 करोड़ रुपये आंकी गई है.
महादेव स्थित मेसर्स काला अंब डिस्टिलरीज एंड ब्रेवरीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से यह फैक्ट्री चल रही है. वहीं, इसी कंपनी की दोर्जे फुंट्सो ख्रीमे के नाम पर अरुणाचल प्रदेश के होलोंगी गांव में भी 22504 वर्ग मीटर भूमि, कारखाने और भवन जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है, जब्त की गई है. आरोप है कि यह कंपनी अवैध रूप से बिहार राज्य में शराब की आपूर्ति कर रही थी.
काला अंब डिस्टिलरी एंड ब्रेवरी प्राइवेट लिमिटेड ईडी ने छानबीन के दौरान पाया कि संबंधित कंपनी के मालिक पर बिहार पुलिस ने भी अवैध शराब आपूर्ति को लेकर कई मामले दर्ज किए हैं. ईडी की जांच में पता चला कि उक्त फैक्ट्री नालागढ़ में है, मगर फैक्ट्री मालिक अपने साथी दोर्जे फुंटसो ख्रीमे निवासी ईटानगर अरुणाचल प्रदेश के साथ मिलकर कई दुकानें अवैध तौर चलाने की तैयारी कर रहे थे.
वहीं, नालागढ़ कंपनी से जो शराब अरुणाचल प्रदेश के लिए भेजी जाती थी, उसे बिहार में भी अवैध तौर पर सप्लाई किया जा रहा था. दावा किया गया है कि जांच में यह भी पता चला कि उन्होंने बिहार में बेची गई शराब से पैसा लेने के लिए कई बैंक खाते खोले गए थे, जिसमें वह अवैध शराब का पैसा डलवाते थे. प्रवर्तन निदेशालय ने अपने आधिकारिक अकाउंट से किए ट्वीट में इसकी पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल के सोलन जिले में देह व्यापार का भंडाफोड़, 12 लड़कियों और अन्य से पूछताछ जारी