बेंगलुरु :प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कानवा ग्रुप (Kanva group) की कंपनियों की बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश में स्थित 84.40 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को अटैच किया है. यह संपत्ति एन नंजुनदैया और उनके परिवार के सदस्यों से संबंधित हैं.
सीआईडी पुलिस ने पिछले साल दिसंबर में 11 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें कंपनी के निदेशक नवीन, प्रेसिडेंट हरीश, सीईओ प्रख्यात, वाइस प्रेसिडेंट सिद्धेगौड़ा, जीएम सुरेंद्र, एलेक्स, के. नागराज और मल्लेश्वरम सहायक शाखा प्रबंधक एसएस मंजुला, स्वामी और एकाउंटेंट सुनील शामिल हैं.