नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व बसपा एमएलसी (former Uttar Pradesh BSP MLC) मोहम्मद इकबाल (Mohammed Iqbal) और उनके परिवार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में देहरादून में 74 करोड़ रुपये की जमीन कुर्क की है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
केंद्रीय जांच एजेंसी (central probe agency) के लखनऊ जोनल कार्यालय (Lucknow zonal office) ने अचल संपत्ति को कुर्क करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act ) के तहत एक अस्थायी कुर्की आदेश जारी किया है. ईडी के संयुक्त निदेशक (लखनऊ) राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने इसकी पुष्टि की.
ईडी ने रेत-खनन और चीनी मिलों की बिक्री को लेकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक पूर्व एमएलसी (former MLC from Saharanpur) इकबाल और अन्य के खिलाफ गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (Serious Fraud Investigation Office) द्वारा दायर एक आपराधिक शिकायत और सीबीआई द्वारा अवैध रूप से दर्ज किए गए मामलों का संज्ञान लेने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.
सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में सीबीआई को एक जनहित याचिका (public interest litigation) दायर करने के बाद इकबाल के खिलाफ जांच करने का निर्देश दिया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पूर्व विधायक भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग (corruption and money laundering) में शामिल थे.
एजेंसी ने पहले कहा था कि चीनी मिलों को इकबाल और उनके परिवार के सदस्यों को वर्ष 2010-11 में विनिवेश / बिक्री प्रक्रिया के माध्यम से केवल 60.28 करोड़ रुपये की कीमत पर बेचा गया था. उस समय उत्तर प्रदेश में बसपा सत्ता में थी और सरकार का नेतृत्व पार्टी सुप्रीमो मायावती कर रही थी.