देहरादून : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल की देहरादून में लगभग 75 करोड़ की प्रॉपर्टी को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने अटैच कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक बसपा नेता इकबाल पर भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य तरह की धोखाधड़ी करने के मामले में लखनऊ ईडी की जांच चल रही है. इसी क्रम में बीएसपी नेता इकबाल की देहरादून में भी बेनामी संपत्ति कुर्क की गई है.
बता दें, साल 2010-11 में यूपी में बसपा सरकार कार्यकाल के दौरान एमएलसी मोहम्मद इकबाल पर अवैध खनन, चीनी मिलों की बिक्री जैसे मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया था. नेता इकबाल की उत्तर प्रदेश में अब तक 7 से अधिक चीनी मिल कुर्क की जा चुकी हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 1 हजार करोड़ से ऊपर की आंकी गई है.