दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi Liquor Scam: ED की बड़ी कार्रवाई, मनीष सिसोदिया, उनकी पत्नी सीमा की संपत्ति अटैच

दिल्ली शराब घोटाले में ED ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. आरोपी पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया सहित अन्य आरोपियों की 52 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 7, 2023, 7:25 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 9:27 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली शराब घोटाले के मनी लॉंड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. आरोपी पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया, अमनदीप सिंह ढल्ल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा की 52.24 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच किया है. इसमें मनीष सिसोदिया की 7.29 करोड़ रुपए की दो संपत्तियां शामिल हैं. ED ने बताया है कि इस मामले में अब तक 128.78 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति को अटैच किया गया है.

11 लाख रुपए का बैंक बैलेंस भी सीजः कुर्क की गई संपत्तियों में पूर्व उपमुख्यमंत्री और उनकी पत्नी सीमा सिसौदिया की दो संपत्तियों के साथ-साथ 11 लाख रुपए का बैंक बैलेंस भी शामिल है. इसके अलावा ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के बैंक बैलेंस सहित 44.29 करोड़ रुपये की चल संपत्ति भी शामिल है. सिसोदिया कथित शराब घोटाले में 9 मार्च से ही ED की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है.

AAP ने BJP पर बोला हमलाः संपत्ति कुर्क करने की बात सामने आने के बाद दिल्ली सरकार की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने BJP पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता मनीष सिसौदिया के बारे में बीजेपी और पीएम मोदी द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है. मीडिया में खबरें फैलाई जा रही हैं कि करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई है, लेकिन ED के आदेश के मुताबिक, सिसोदिया का केवल एक बैंक खाता और 2 फ्लैट कुर्क किए गए हैं. आदेश के मुताबिक, उस विशेष बैंक खाते का शेष 11.5 लाख रुपये है. 2 फ्लैटों में से एक फ्लैट 2005 में खरीदा गया था और इसकी कीमत केवल 5,07,000 रुपये है. दूसरा फ्लैट 2018 में खरीदा गया था और इसकी कीमत 65 लाख रुपये है.

BJP ने केजरीवाल पर साधा निशानाःवहीं, इस पूरे मामले पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज मनीष सिसोदिया की संपत्तियों की जब्ती के बाद शराब घोटाले में उनकी संलिप्तता साबित हो गई है. इसलिए सीएम केजरीवाल को उन्हें आम आदमी पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए, अन्यथा इसका मतलब यह होगा कि शराब घोटाले को खुद अरविंद केजरीवाल का आशीर्वाद प्राप्त था.

अब 29 लोग गिरफ्तारःकथित शराब घोटाले में अब तक CBI और ED ने कुल मिलाकर 29 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, AAP के संचार विभाग के चेयरमैन विजय नायर और कई शराब कारोबारी शामिल हैं. दिनेश अरोड़ा और शरद पी रेड्डी सरकारी गवाह बन चुके हैं. इनके अलावा गौतम मल्होत्रा, राजेश जोशी को कोर्ट से नियमित जमानत मिल चुकी है.

वहीं, शरद पी रेड्डी और राघव मगुंटा को अंतरिम जमानत मिल चुकी है. बाकी अन्य आरोपित जेल में हैं और जमानत के लिए प्रयासरत हैं. सिसोदिया की जमानत याचिका राउज एवेन्यू कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी और सीबीआई दोनों मामलों में खारिज कर चुकी है.

दिनेश अरोड़ा को ED ने देर रात किया है गिरफ्तारः इस केस से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में गुरुवार देर रात ED ने बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा को गिरफ्तार किया. शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया है. ताकि उनसे पूछताछ की जा सके. इससे पहले अरोड़ा को CBI ने गिरफ्तार किया था, जिसमें वे सरकारी गवाह बन गए थे. अरोड़ा ने ही इस केस में केजरीवाल का नाम लिया था.

यह भी पढ़ेंः

  1. Sisodia bail plea rejected: कोर्ट ने कहा- शराब घोटाले के आर्किटेक्ट हैं..., पढ़ें कोर्ट की तीखी टिप्पणी
  2. Delhi Liquor Scam में CBI की चार्जशीट के मायनेः आसान नहीं होगा आरोपों और सबूतों को झूठा साबित करना
  3. CBI summons to CM Kejriwal: ट्विटर पर यूजर्स बोले- एक किलो घी मतलब एक करोड़ रुपए
Last Updated : Jul 7, 2023, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details