नई दिल्लीःदिल्ली शराब घोटाले के मनी लॉंड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. आरोपी पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया, अमनदीप सिंह ढल्ल, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा की 52.24 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच किया है. इसमें मनीष सिसोदिया की 7.29 करोड़ रुपए की दो संपत्तियां शामिल हैं. ED ने बताया है कि इस मामले में अब तक 128.78 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति को अटैच किया गया है.
11 लाख रुपए का बैंक बैलेंस भी सीजः कुर्क की गई संपत्तियों में पूर्व उपमुख्यमंत्री और उनकी पत्नी सीमा सिसौदिया की दो संपत्तियों के साथ-साथ 11 लाख रुपए का बैंक बैलेंस भी शामिल है. इसके अलावा ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के बैंक बैलेंस सहित 44.29 करोड़ रुपये की चल संपत्ति भी शामिल है. सिसोदिया कथित शराब घोटाले में 9 मार्च से ही ED की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है.
AAP ने BJP पर बोला हमलाः संपत्ति कुर्क करने की बात सामने आने के बाद दिल्ली सरकार की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने BJP पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता मनीष सिसौदिया के बारे में बीजेपी और पीएम मोदी द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है. मीडिया में खबरें फैलाई जा रही हैं कि करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई है, लेकिन ED के आदेश के मुताबिक, सिसोदिया का केवल एक बैंक खाता और 2 फ्लैट कुर्क किए गए हैं. आदेश के मुताबिक, उस विशेष बैंक खाते का शेष 11.5 लाख रुपये है. 2 फ्लैटों में से एक फ्लैट 2005 में खरीदा गया था और इसकी कीमत केवल 5,07,000 रुपये है. दूसरा फ्लैट 2018 में खरीदा गया था और इसकी कीमत 65 लाख रुपये है.
BJP ने केजरीवाल पर साधा निशानाःवहीं, इस पूरे मामले पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज मनीष सिसोदिया की संपत्तियों की जब्ती के बाद शराब घोटाले में उनकी संलिप्तता साबित हो गई है. इसलिए सीएम केजरीवाल को उन्हें आम आदमी पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए, अन्यथा इसका मतलब यह होगा कि शराब घोटाले को खुद अरविंद केजरीवाल का आशीर्वाद प्राप्त था.