दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फर्जी डिग्री मामले में ईडी ने मानव भारती यूनिवर्सिटी समूह की संपत्ति जब्त की - मानव भारती विश्वविद्यालय समूह की ₹194 करोड़ की संपत्ति जब्त

मानव भारती विश्वविद्यालय समूह की संपत्तियां सोलन स्थित मानव भारती विश्वविद्यालय (एमबीयू), माधव विश्वविद्यालय, मानव भारती चैरिटेबल ट्रस्ट और ट्रस्ट के अध्यक्ष राज कुमार राणा के नाम पर हैं. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त की गई परिसंपत्तियों का कुल मूल्य 194.17 करोड़ रुपये है.

fake degree case in manav bharti univ group
ईडी ने जब्त की 194 करोड़ की संपत्ति जब्त

By

Published : Jan 30, 2021, 9:33 AM IST

Updated : Jan 30, 2021, 9:40 AM IST

नई दिल्ली : पिछले साल हिमाचल प्रदेश के कथित फर्जी डिग्री घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की है. बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने मानव भारती विश्वविद्यालय और इसके सहयोगियों तथा इसके प्रमोटरों से संबंधित 194 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है.

इसमें कहा गया है कि अनंतिम रूप से संलग्न संपत्तियां हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में भूमि, आवासीय घर और वाणिज्यिक भवनों के रूप में हैं जो 186.44 करोड़ रुपये और 7.72 करोड़ रुपये के छह सावधि जमा हैं.

ये संपत्तियां सोलन स्थित मानव भारती विश्वविद्यालय (एमबीयू), माधव विश्वविद्यालय, मानव भारती चैरिटेबल ट्रस्ट और ट्रस्ट के अध्यक्ष राज कुमार राणा के नाम पर हैं. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त की गई परिसंपत्तियों का कुल मूल्य 194.17 करोड़ रुपये है.

पढ़ें:गृह मंत्री अमित शाह का प. बंगाल दौरा रद्द, दिल्ली विस्फोट के बाद फैसला

ईडी ने पिछले साल राज्य पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर कार्रवाई करने के बाद आरोपी के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम की धाराओं के के तहत मामला दर्ज किया था.

Last Updated : Jan 30, 2021, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details