मुंबई : ईडी ने पूर्व मंत्री और राकांपा नेता एकनाथ खडसे की 5.73 करोड़ की संपत्ति कुर्क की. इसमें जलगांव और लोनावाला की संपत्ति शामिल है. गौरतलब है कि जुलाई में ईडी ने उनसे पूछताछ की थी.
पुणे जमीन घोटाले में जुलाई में दामाद गिरीश चौधरी को गिरफ्तार करने के बाद ED ने एकनाथ खडसे को पूछताछ के लिए तलब किया था.
बता दें कि एकनाथ खडसे ने पिछले साल महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Maharashtra) शरद पवार (Sharad Pawar) की NCP में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) छोड़ दी थी. ED ने इस साल की शुरुआत में मामले में उनसे पूछताछ की थी.
खडसे ने इसी जमीन सौदे के संबंध में आरोपों का सामना करने के बाद 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की अगुवाई वाले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था.
पढ़ें :पुणे जमीन सौदे मामले में NCP नेता एकनाथ खडसे के दामाद गिरफ्तार
ऐसा आरोप है कि उन्होंने पुणे के भोसारी इलाके में अपने परिवार को महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (Maharashtra Industrial Development Corporation- MIDC) की सरकारी जमीन खरीदने में मदद के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया. हालांकि उन्होंने आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) के साथ ही आयकर विभाग ने उन्हें मामले में क्लीन चिट दे दी थी.