दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईडी ने जम्मू कश्मीर में अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की संपत्ति कुर्क की

ईडी ने जम्मू कश्मीर में अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी ने शब्बीर शाह की श्रीनगर स्थित संपत्ति कुर्क कर ली है.

ED attached a Srinagar based property of separatist leader Shabir Ahmad Shah
ईडी ने जम्मू कश्मीर में अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की संपत्ति कुर्क की

By

Published : Nov 4, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 12:29 PM IST

श्रीनगर:प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जम्मू कश्मीर में श्रीनगर स्थित अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह की संपत्ति कुर्क की है. यह घर श्रीनगर के सनत नगर में बुद्धशा कॉलोनी में स्थित है. ईडी ने 21.80 लाख रुपये की संपत्ति को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत कुर्क किया है. ईडी ने यह कार्रवाई मई 2017 में शब्बीर शाह और लश्कर-ए-तैयबा के सह-संस्थापक हाफिज मुहम्मद सईद के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की है.

इस मामले में इन दोनों के खिलाफ आईपीसी और यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. ईडी की जांच से पता चला कि शाह पथराव, जुलूस, विरोध और अन्य विध्वंसक गतिविधियों के माध्यम से कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे. पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम) और अन्य से भी धन प्राप्त किया.

Last Updated : Nov 4, 2022, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details