दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ED ने हीरो मोटोकॉर्प के CMD पवन मुंजाल की 25 करोड़ की तीन प्रॉपर्टी अटैच की - पवन मुंजाल की 25 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

प्रवर्तन निदेशालय ने आज धनतेरस पर हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पवन कुमार मुंजाल की मुसीबत बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक पवन मुंजाल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच चल रही है. यह कार्रवाई इसी सिलसिले में की गई है.

ED attached properties of hero motorcop cmd
ED ने हीरो मोटोकॉर्प के CMD पवन मुंजाल की 25 करोड़ की तीन प्रॉप्रटी अटैच की

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 12:55 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 1:17 PM IST

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने आज शुक्रवार को धनतेरस पर हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पवन कुमार मुंजाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने दिल्ली में पवन मुंजाल की तीन संपत्तियों को जब्त कर लिया है. जिनकी कीमत करीब 25 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. बता दें, ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में की गई है.

ईडी ने दी जानकारी
प्रवर्तन निदेशालय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है. पोस्ट करते हुए ईडी ने लिखा कि हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ की गई कार्रवाई मनी लॉड्रिंग के तहत है. ईडी की ताजा कार्रवाई में जिन प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है, उसकी कीमत करीब 25 करोड़ के आसपास है. इससे पहले भी पवन मुंजाल की प्रॉपर्टी को अटैच किया जा चुका है, जिनकी कीमत 50 करोड़ के तकरीबन है.

इससे पहले अगस्त में भी ईडी ने मुंजाल और उनकी कंपनियों के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज करने के बाद छापेमारी की थी. यह मामला राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद दायर किया गया था, जिसमें उन पर भारत से अवैध रूप से विदेशी मुद्रा ले जाने का आरोप लगाया गया था. ईडी ने कहा, 'अभियोजन पक्ष की ओर से दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 54 करोड़ रुपये के बराबर की विदेशी मुद्रा को भारत से अवैध रूप से बाहर ले जाया गया था.'

Last Updated : Nov 10, 2023, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details