दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया को ईडी ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा रिमांड पर - ईडी ने रायपुर में बड़ी कार्रवाई की

ed arrests soumya chaurasia ईडी ने रायपुर में बड़ी कार्रवाई की है. CM Baghel deputy secretary Soumya Chaurasia सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया को ईडी ने गिरफ्तार किया है. Enforcement Directorate सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी से छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया है.soumya chaurasia in money laundering case. कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है.

ed arrests soumya chaurasia
सौम्या चौरसिया को ईडी ने किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 2, 2022, 7:22 PM IST

रायपुर: ईडी (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार को रायपुर में बड़ी कार्रवाई की है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है. सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर ईडी कोर्ट में पेश किया गया. ed arrests soumya chaurasia. कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है. अब सौम्या चौरसिया को 6 दिसंबर को पेश करना होगा. ईडी की तरफ से वकील सौरभ पांडेय ने दलील रखी.

सौम्या चौरसिया डिप्टी सेक्रेटरी रैंक की अधिकारी: सौम्या चौरसिया छत्तीसगढ़ शासन में डिप्टी सेक्रेटरी रैंक की अधिकारी हैं. सौम्या चौरसिया को राज्य में कथित कोयला लेवी घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. छत्तीसगढ़ की एक शक्तिशाली नौकरशाह मानी जाने वाली सौम्या चौरसिया को ईडी द्वारा पूछताछ के बाद money laundering की आपराधिक धाराओं के तहत शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया था. उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तारी के बाद सौम्या चौरसिया को स्वास्थ्य जांच के लिए ले जाया गया. फिर कोर्ट में पेश किया गया.

ये भी पढे़ं: ईडी की कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ में राजनीति, सीएम बघेल और रमन सिंह में वार पलटवार

आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में छापे के बाद किया था बड़ा खुलासा: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले साल जून में बड़ा खुलासा किया था. "आयकर विभाग ने तब कहा था कि छत्तीसगढ़ में छापेमारी के बाद 100 करोड़ से ज्यादा का कथित हवाला रैकेट संचालित है. यह लेन देन औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से हटकर हुआ है". सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर साल 2020 में भी छापा मारा गया था.CM Baghel deputy secretary Soumya Chaurasia

अक्टूबर में आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई को किया गया था गिरफ्तार:ईडी ने अक्टूबर में राज्य के एक आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई और दो अन्य लोगों को छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था. ईडी द्वारा आयकर विभाग की एक शिकायत का संज्ञान लेने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच की गई थी. जिसमें छत्तीसगढ़ में कथित घोटाले की बात जांच एजेंसियों ने की थी. जांच एजेंसियों के मुताबिक वरिष्ठ नौकरशाहों के एक कार्टेल द्वारा छत्तीसगढ़ में परिवहन किए गए प्रत्येक टन कोयले से 25 रुपये प्रति टन की अवैध उगाही की बात सामने आई थी. इसमें व्यवसायी, राजनेता और बिचौलिए के शामिल होने की भी बात सामने आई थी.

सीएम बघेल ने जांच एजेंसियों पर लगाए थे गंभीर आरोप: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पिछले हफ्ते पत्रकारों से बात करते हुए ईडी पर अपना हमला तेज किया था और कई गंभीर आरोप लगाए थे. सीएम बघेल ने आरोप लगाया था कि "ईडी और इनकम टैक्स के अधिकारी गिरफ्तार ऑफिसर की पिटाई करते हैं, उन्हें मुर्गा बनाते हैं. इसकी शिकायत मेरे पास आई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details