नई दिल्ली/मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत को चार अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया गया है. मुंबई की एक विशेष अदालत ने सोमवार को ये फैसला सुनाया. विशेष पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने यह आदेश सुनाया. ईडी ने राउत को रविवार रात गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया था. ईडी के विशेष लोक अभियोजक हितेन वेनेगांवकर ने जहां आठ दिन की हिरासत मांगी, वहीं राउत के वकील अशोक मुंदरगी ने विभिन्न आधारों पर इसका विरोध किया. उन्होंने अपने मुवक्किल की स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में बताई. उनका कहना था कि संजय राउत हृदय रोगी हैं.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई के एक 'चॉल' के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के एक मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को रविवार को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने बताया कि राउत (60) को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट में ईडी के मंडल कार्यालय में रविवार को छह घंटे से अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पहले उनके घर की करीब नौ घंटे तक तलाशी ली गई थी. अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी के दौरान मिली 11.5 लाख रुपये की नकदी को जब्त कर लिया गया है.
धनशोधन मामले में गिरफ्तारी के बाद दक्षिण मुंबई में ईडी के कार्यालय में रात गुजारने वाले राउत को सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद अस्पताल ले जाया गया. वह एजेंसी के कार्यालय के बाहर जमा मीडिया कर्मियों का अभिवादन करते हुए देखे गए.ईडी के अधिकारी शिवसेना नेता संजय राउत को मुंबई की अदालत लेकर पहुंचे. ईडी को 4 अगस्त तक की हिरासत मिली है.
उद्धव बोले-विरोध करने वालों को जेल भेजा जा रहा : शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को उपनगरीय मुंबई में पार्टी नेता संजय राउत के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. ठाकरे कार में उपनगरीय भांडुप स्थित राउत के आवास पहुंचे. ठाकरे और राउत को काफी करीबी माना जाता है. मुलाकात के बाद उद्धव ने भाजपा पर हमला बोला. उद्धव ने कहा कि आज की राजनीति बल पर चल रही है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि 'समय बदलता रहता है, सोचिए हमारा वक्त आएगा तो क्या होगा.' उद्धव ने कहा कि विरोध करने वालों को जेल भेजा जा रहा है.