दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ED raids Chhattisgarh: रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने ईडी के सवालों पर किया बड़ा खुलासा, RAW को छत्तीसगढ़ बुलाने की मांग की - छत्तीसगढ़ में शराब से अवैध कमाई

aijaz Dhebar brother arrests छत्तीसगढ़ में राजनीतिक उथलपुथल के बीच ED ने रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई को गिरफ्तार किया है. शराब सिंडिकेट और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने ये कार्रवाई की है. शनिवार को मेयर एजाज ढेबर से लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की गई. ED raids Chhattisgarh

ED arrests Raipur mayor brother
एजाज ढेबर का भाई गिरफ्तार

By

Published : May 7, 2023, 8:09 AM IST

Updated : May 7, 2023, 8:28 AM IST

एजाज ढेबर का भाई गिरफ्तार

रायपुर: राजधानी में एक बार फिर ईडी एक्टिव हो गई है. शनिवार को ईडी ने मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को छत्तीसगढ़ में शराब से अवैध कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया. कोर्ट में पेश करने के बाद अनवर को 4 दिनों के रिमांड पर लिया गया है. ईडी ने मामले में मेयर एजाज ढेबर से भी पूछताछ की. लगभग 9 घंटे तक रायपुर मेयर से पूछताछ हुई. आज भी ढेबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

नाम पता पूछकर घंटों बैठाती है ईडी: रात 9 बजे ईडी दफ्तर से बाहर निकले मेयर एजाज ढेबर ने मीडिया से बात की. ढेबर ने बताया कि "पता ही नहीं चल रहा है कि ईडी बार बार क्यों बुला रही है. पूछताछ के नाम पर ईडी घंटों बैठाती है. नाम, पिता का नाम पूछा जाता है और बैठा देते हैं. इसमें काफी समय खराब होता है. मैं रायपुर शहर का महापौर हूं. अति आवश्यक सेवाओं में आता हूं, 24 घंटे हमारा काम होता है. ईडी 12-13 घंटे बैठा देंगे तो मैं रायपुर शहर में क्या काम करुंगा. इसके लिए मैंने ईडी के निर्देशक को पत्र भी लिखा है. "

ढेबर ने ईडी पर बिना वजह परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से ईडी छत्तीसगढ़ में कई आईएएस आईपीएस अधिकारी और नेताओं के घर छापामार कार्रवाई कर रही है लेकिन अभी तक ईडी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि किसके घर में क्या मिला. उनका जुर्म ईडी को बताना चाहिए. ढेबर ने कहा कि "इस कार्रवाई से हम घबराने वाले नहीं हैं. जिसने गड़बड़ और घोटाला किया होगा वह डरेगा, जिसने कुछ नहीं किया वह क्यों डरेगा. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मजबूत है. सीएम भूपेश बघेल मजबूत हैं. उन्हें टक्कर देने और उनका मुकाबला करने के लिए यह षड़यंत्र रचा जा रहा है. ढेबर ने देश की सबसे बड़ी एजेंसी RAW को छत्तीसगढ़ बुलाने की मांग की.

Raipur: महापौर एजाज ढेबर से 9 घंटे हुई ईडी की पूछताछ, भाई अनवर ढेबर गिरफ्तार

आज भी होगी महापौर से पूछताछ:महापौर एजाज ढेबर ने कहा "इस तरह की कार्रवाई से कांग्रेस के कार्यकर्ता घबराने वाले नहीं हैं. हम डटकर इसका सामना करेंगे. हम गलत नहीं किए हैं तो हम सामने आकर इसका मुकाबला करेंगे. ईडी ने आज मुझे बुलाया. रविवार को भी बुलाया है. मैं आऊंगा."

भाजपा नेताओं के घर नहीं पहुंची ईडी:ढेबर ने ईडी पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी की सरकार में भाजपा नेताओं के घर ईडी या इनकम टैक्स का छापा नहीं पड़ रहा है. महाराष्ट्र में एक नेता के घर ईडी का छापा पड़ा था लेकिन जैसे ही वह भाजपा में आ जाते हैं वे पाक साफ हो जाते हैं. देश में पूरी तरह से तानाशाह और गुंडा राज चल रहा है. पूरी केंद्रीय एजेंसियां कांग्रेस को टारगेट करने के लिए एक्टिव है. लेकिन इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इससे कांग्रेस और मजबूत होगी.

Last Updated : May 7, 2023, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details