नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने धन शोधन रोकथाम मामले (money laundering prevention case) में केरल के कोझिकोट हवाई अड्डे से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार को अब्दुल रज्जाक नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
करीबी सूत्रों ने कहा कि रज्जाक विदेश भागने की कोशिश कर रहा था जब उसे पकड़ा गया. एक सूत्र ने कहा कि पहले उसे लखनऊ ले जाया गया. उसे संबंधित लखनऊ की अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे ट्रांजिट रिमांड पर ईडी के पास भेज दिया. फिर उसे दिल्ली लाया गया, जहां ईडी के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. हाथरस की घटना के बाद ईडी ने पीएफआई और उसके सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
रज्जाक मामले से जुड़ा बताया जा रहा है. हाथरस का मामला सितंबर 2020 में 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ चार उच्च जाति के पुरुषों द्वारा सामूहिक बलात्कार से संबंधित है. कुछ दिनों बाद उसने दम तोड़ दिया. पीएफआई केरल के स्टेट प्रेसीडेंट सीपी मोहम्मद बशीर (CP Mohd Basheer, State President of PFI Kerala) ने एक बयान में कहा कि ईडी अधिकारी उसे बलि का बकरा बनाने के लिए जानबूझकर गिरफ्तार किये हैं. ईडी का भ्रामक कार्य अत्यधिक निंदनीय है और ईडी के तौर-तरीकों पर प्रकाश डालता है.