दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंजाब के पूर्व MLA सुखपाल सिंह खैरा को किया गिरफ्तार - punjab

ईडी ने बृहस्पतिवार को पंजाब के पूर्व विधायक सुखपाल सिंह खैरा को उनके और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के मामले में गिरफ्तार कर लिया.

सुखपाल सिंह खैरा
सुखपाल सिंह खैरा

By

Published : Nov 11, 2021, 6:00 PM IST

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बृहस्पतिवार को पंजाब के पूर्व विधायक सुखपाल सिंह खैरा को उनके और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि 56 वर्षीय खैरा को पंजाब में केंद्रीय जांच एजेंसी ने धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया. एजेंसी ने इस साल मार्च में खैरा के परिसरों पर छापेमारी की थी.

ईडी ने आरोप लगाया है कि खैरा मादक पदार्थ मामले के दोषियों और फर्जी पासपोर्ट गिरोहों के 'सहयोगी' हैं. खैरा ने किसी भी गलत काम से इनकार किया और कहा है कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उन्हें निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ मुखर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में पंजाब विधानसभा से इस्तीफा दिया था.

ये भी पढ़ें - मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंजाब के विधायक खैरा और अन्य पर ईडी का छापा

खैरा ने 2017 में पंजाब के कपूरथला जिले की भोलाथ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था. उन्होंने जनवरी 2019 में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली 'आप' की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और अपनी खुद की पार्टी 'पंजाब एकता पार्टी' बनाई. इसके बाद वह फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details