मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम (1993 Mumbai blasts mastermind Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर को धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जेल में बंद कासकर के खिलाफ हाल ही में धनशोधन का एक मामला दर्ज किया गया है.
शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया कि कथित रंगदारी के कई मामलों में पहले से ही ठाणे की जेल में बंद कासकर को ताजा मामले में हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कासकर को विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act -PMLA) अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, जिसने 16 फरवरी को उसके खिलाफ पेशी वारंट जारी किया था.
प्रवर्तन निदेशालय नये मामले में भगोड़े गैंगस्टर इब्राहिम और मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े अन्य लोगों के बारे में कासकर से पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग कर सकता है. कासकर के खिलाफ नया मामला दर्ज होने और 15 फरवरी को मुंबई में अंडरवर्ल्ड के संचालन, कथित अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन से जुड़े छापेमारी के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें-दाऊद इब्राहिम की छह प्रॉपर्टी बिकी, इकबाल मिर्ची की संपत्ति नहीं हुई नीलाम