नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के एक कथित सहयोगी अमित चंदोले को सुरक्षा सेवा प्रदाता कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है.
ईडी अधिकारियों ने कहा कि धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत चंदोले को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शख्स की हिरासत मांगने के लिए ईडी स्थानीय अदालत में पेश कर सकती है. ईडी ने उनसे बुधवार को पूछताछ की थी.
अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी सरनाईक, टॉप्स ग्रूप सुरक्षा प्रदान करने वाली सेवा और उसके प्रमोटर राहुल नंदा के साथ चंदोले के कथित संबंधो और उसकी भूमिका की जांच कर रही है.