दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र मनी लॉन्ड्रिंग : ईडी की गिरफ्त में शिवसेना विधायक का सहयोगी

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के सहयोगी अमित चंदोले को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

ed
ed

By

Published : Nov 26, 2020, 3:46 PM IST

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के एक कथित सहयोगी अमित चंदोले को सुरक्षा सेवा प्रदाता कंपनी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है.

ईडी अधिकारियों ने कहा कि धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत चंदोले को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शख्स की हिरासत मांगने के लिए ईडी स्थानीय अदालत में पेश कर सकती है. ईडी ने उनसे बुधवार को पूछताछ की थी.

अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी सरनाईक, टॉप्स ग्रूप सुरक्षा प्रदान करने वाली सेवा और उसके प्रमोटर राहुल नंदा के साथ चंदोले के कथित संबंधो और उसकी भूमिका की जांच कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नंदा ने कोई भी गलत काम करने से इनकार किया था.

ईडी ने ठाणे और मुंबई में 24 मार्च को सरनाईक, नंदा और कुछ अन्य लोगों के लगभग 10 परिसरों में छापेमारी की थी.

अधिकारियों ने कहा कि 2014-15 के दौरान महाराष्ट्र सरकार को सुरक्षा गार्ड प्रदान करने वाली कंपनी की भी ईडी जांच कर रही है.

सूत्रों ने दावा किया कि ईडी ने सरनाइक के नाम पर विदेशी बैंक द्वारा जारी किए गए डेबिट कार्ड को भी छापे के दौरान जब्त किया है और इसका पता विदेश स्थित एक पाकिस्तानी व्यक्ति से है. विधायक सरनाईक से जल्द ही इस संदर्भ में पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details