नई दिल्लीःदिल्ली शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद उनको शाम 5.15 बजे गिरफ्तार किया. शाम 6.20 बजे ED सांसद को उनके आवास से दफ्तर लेकर पहुंची. इस दौरान AAP कार्यकर्ताओं और दिल्ली पुलिस में हल्की झड़प भी हो गई. सुबह ED की टीम ने सिंह के दिल्ली स्थिति सरकारी आवास पर छापेमारी की.
वहीं, गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह की एक तस्वीर सामने आई है. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि जब उनको ED ने अरेस्ट किया तो उन्होंने मां का आशीर्वाद लेकर टीम के साथ रवाना हुए. साथ ही परिवार से हिम्मत नहीं हारने की बातें कही.
सूत्रों के अनुसार, AAP सांसद को ईडी रात भर लॉकअप में रखेगी और गुरुवार सुबह कोर्ट में पेश करेगी. आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के बाद अब संजय सिंह ही मुखर चेहरा थे. अब वह भी गिरफ्तार हो चुके हैं. खास बात है कि शराब घोटाले में अभी तक जितनी भी गिरफ्तारी हुई है उनमें किसी को ही जमानत नहीं मिल पाई है.
गिरफ्तारी पर भड़के CM केजरीवालःसंजय सिंह की गिरफ्तारी पर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल भड़क गए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'संजय सिंह की गिरफ्तारी बिल्कुल गैर कानूनी है. ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है. चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे.
ED की चार्जशीट में संजय सिंह पर ये लगे हैं आरोप
- शराब घोटाले के आरोपी शराब कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस बैठक में संजय सिंह भी थे.
- दिनेश अरोड़ा के बयान के मुताबिक वह सबसे पहले एक कार्यक्रम में संजय सिंह से मिला था. इसके बाद वह मनीष सिसोदिया से संपर्क में आया.
- संजय सिंह के कहने पर दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली में आगामी चुनाव के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए कई रेस्तरां मालिकों से बात की.
- ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा का एक मुद्दा सुलझाया जो आबकारी विभाग के पास लंबित था.