दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईडी ने पांच विदेशी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया - ईडी

ईडी ने भारतीय नागरिकों की फर्जी पहचान का इस्तेमाल करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार हुए लोगों में पांच विदेशी हैं जो भारतीय नागरिक की फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर रहे थे.

ED arrested six persons
ईडी छह लोगों को गिरफ्तार किया

By

Published : May 14, 2022, 8:40 PM IST

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भारतीय नागरिकों की फर्जी पहचान का इस्तेमाल करने के आरोप में पांच विदेशी नागरिकों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. ईडी से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी. सूत्र ने बताया कि छह लोगों को सीमा-पार संबंधी अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया गया. हालांकि, उन्होंने मामले की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की.

सूत्र ने बताया कि दो दिनों तक 10 से अधिक ठिकानों पर चले तलाशी अभियान के बाद इन लोगों की गिरफ्तारी की गई. गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत धन शोधन से जुड़े मामलों की जांच करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details