दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ED Action in CG : ईडी ने पप्पू ढिल्लन के ठिकानों से 27.52 करोड़ की संपत्ति जब्त की

छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई कोल लेवी से आगे बढ़ते हुए शराब घोटाले तक जा पहुंची है.इस केस में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घोटाले में महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, कारोबारी नीतेश पुरोहित और भिलाई के कारोबारी त्रिलोक उर्फ पप्पू ढिल्लन की गिरफ्तारी हुई है. ईडी की माने तो पप्पू काली कमाई को सफेद किया करता था. कुल 27.52 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है.

ED arrested businessman Pappu Dhillon
पप्पू ढिल्लन की गिरफ्तारी

By

Published : May 11, 2023, 5:18 PM IST

शिकंजे में पप्पू ढिल्लन !

रायपुर :छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. ईडी ने भिलाई के कारोबारी पप्पू ढिल्लन को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. ढिल्लन को रायपुर के विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने ढिल्लन को 4 दिन की रिमांड पर भेजा है. 9 मई की सुबह ईडी ने पप्पू ढिल्लन के घर दबिश दी थी. कार्रवाई के दौरान ईडी ने ढिल्लन के घर से 27 करोड़ रुपए की एफडी और 52 लाख रुपए कैश जब्त किए हैं.



क्या है ईडी का पक्ष :आज स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने अपना पक्ष रखा है. ईडी के मुताबिक पप्पू ढिल्लन के घर से 27 करोड़ रुपए की एफडी, 52 लाख रुपए कैश जब्त किए गए हैं. ईडी का आरोप है कि जो एफडी और नकदी बरामद की गई है वो शराब से जुड़े अवैध घोटाले का ही कमीशन है. पप्पू ढिल्लन सुनियोजित तरीके से कमीशन को साल 2020 से इकट्ठा कर रहा था. ढिल्लन की मदद से ब्लैक मनी को व्हाइट किया जा रहा था. कोर्ट ने ईडी की दलील सुनने के बाद 4 दिन की रिमांड पर पप्पू ढिल्लन को भेजा है. जहां ईडी इस पूरे मामले पर पूछताछ करेगी.

ढिल्लन के वकील ने आरोपों को नकारा :वहीं दूसरी तरफ पप्पू ढिल्लन के वकील फैजल रिजवी ने ईडी के दलीलों का खंडन किया है. फैजल के मुताबिक "9 मई की सुबह ईडी इनके घर गई थी. बुधवार सुबह 9.30 उन्हें रायपुर के ईडी कार्यालय लाया गया. गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है. ईडी ने कहा है कि इनके घर से 27 करोड़ की एफडी और 52 लाख रुपए कैश मिले हैं. इस आधार पर ही कार्रवाई कर रही है. पूर्व में ईडी पप्पू ढिल्लन को पूछताछ के लिए बुलाया था.विशेष अदालत में पप्पू ढिल्लन ने बताया कि उनके पास पूर्व में यह राशि है. जिसे ईडी अवैध पैसा बता रही है. जो एफडी जब्त की गई है वह उनकी पुरानी एफडी है. जो उनके अलग अलग बिजनेस से अर्जित की है. सभी का ब्यौरा इनकम टैक्स में दिया हुआ है . सरकार बनने के पहले की उनकी एफडी है. पप्पू ढिल्लन और उनकी पत्नी ने आईटीआर में कैश इन हैंड 52 लाख रुपए बताया गया है.52 लाख रुपए कैश इनलिगल नही है."


सीएम भूपेश का नाम लेने का प्रेशर : वकील फैजल रिजवी ने बताया कि "ईडी की ओर से पप्पू ढिल्लन को बार-बार प्रेशर दिया जा रहा है कि आप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम लेलो, हम तुमको छोड़ देंगे. आज सुबह भी कहा गया कि सीएम का नाम लेलो, तुम बीमार आदमी हो इतना परेशान क्यों हो रहे हो. सिग्नेचर करो और जाओ .इन सभी बातों को पप्पू ढिल्लन ने कोर्ट में रखा है, कोर्ट के संज्ञान में सारी बातें लाई गई हैं."

ये भी पढ़ें-शराब घोटाले में सीएम भूपेश का नाम घसीटने का आरोप


क्यों हुई पप्पू ढिल्लन की गिरफ्तारी :आपको बता दें कि पप्पू ढिल्लन की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले को लेकर की गई है. 11/22 PCR के तहत पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड पर ढिल्लन को भेजा है.कोर्ट ने ईडी से ये भी कहा कि ढिल्लन बीमार हैं. इनकी हेल्थ कंडीशन को ध्यान में रखकर पूछताछ की जाए .कोर्ट ने ईडी को 15 मई दोपहर 1 बजे पप्पू ढिल्लन को कोर्ट में पेश करने को कहा है"

ABOUT THE AUTHOR

...view details