जयपुर. हर घर तक नल से पानी पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में घोटाले की आंच अब पूर्व पीएचईडी मंत्री महेश जोशी तक पहुंच गई है. इस मामले की जांच कर रही एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को पूर्व मंत्री महेश जोशी के जयपुर स्थित घर पर छापेमारी की. ईडी की टीम मंगलवार सुबह करीब 6 बजे महेश जोशी के घर पर पहुंची और करीब 12 बजे तक वहां रही. इस दौरान कई दस्तावेज खंगाले और कंप्यूटर-लैपटॉप आदि की भी जांच की. माना जा रहा है कि ईडी की टीम ने महेश जोशी से पूछताछ भी की.
बताया जा रहा है कि अब ईडी उन्हें नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुला सकती है. इससे पहले ईडी पीएचईडी के कई अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ ही आईएएस सुबोध अग्रवाल के ठिकानों पर भी इस मामले में छापेमारी कर चुकी है. महेश जोशी के अलावा बांसवाड़ा, डूंगरपुर और जयपुर में दो अधिकारियों और दो ठेकेदारों के ठिकानों पर भी आज ईडी की कार्रवाई की जानकारी है. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर फिलहाल ईडी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
तीन गाड़ियों में पहुंचे अधिकारी :ईडी के 6-8 अधिकारी आज मंगलवार को सुबह तीन गाड़ियों से महेश जोशी के घर पर पहुंचे और कार्रवाई की. इस दौरान उनके घर के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों के हथियारबंद जवान तैनात रहे. बताया जा रहा है कि जयपुर के अलावा दिल्ली और गुजरात से भी ईडी के अधिकारियों को जांच टीम में शामिल किया गया है. जयपुर के अलावा डूंगरपुर और बांसवाड़ा में भी पीएचईडी के अधिकारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की.
पांच महीने पहले एक्टिव हुई थी ईडी :जल जीवन मिशन में कथित घोटाले के आरोपों के चलते ईडी ने पहली छापेमारी 1 सितंबर 2023 को की थी. तब प्रदेशभर में पीएचईडी अधिकारियों और ठेकेदारों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. जयपुर के साथ ही शाहपुरा, विराटनगर और दूदू में भी ईडी ने छापेमारी की थी. इसके बाद पूर्व मंत्री महेश जोशी के करीबी माने जाने वाले लोगों पर भी ईडी ने छापेमारी की थी.