दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय ने वैभव गहलोत को भी भेजा समन, सीएम गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना - Rajasthan assembly Election 2023

ED Action in Rajasthan, राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है. गुरुवार को ईडी की टीम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के घर पर पहुंची, जिसके बाद वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया. इस कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा. वहीं, सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनके बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी ने हाजिर होने का समन दिया है.

Vaibhav Gehlot
Vaibhav Gehlot

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 12:34 PM IST

जयपुर. राजस्थान में गुरुवार को एक के बाद एक प्रवर्तन निदेशालय की कारवाई चल रही है. जहां एक ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सरकारी आवास पर कारवाई चल रही है वहीं दूसरी ओर राजनीति और वार-पलटवार का दौर भी शुरू हो गया है. गोविंद डोटासरा के सरकारी निवास पर सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं. कार्रवाई के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए 'सत्यमेव जयते' लिखा है.

वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 25 अक्टूबर को राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटी लॉन्च की है तो वहीं 26 अक्टूबर को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के यहां ईडी की रेड डाल दी गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए यह भी जानकारी दी कि उनके बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी ने हाजिर होने का समन दिया है.

पढ़ें :ED Big Action : रीट पेपर लीक प्रकरण में बड़ा धमाका, पीसीसी चीफ डोटासरा समेत एक विधायक के घर पहुंची ED

गहलोत ने कहा कि इस कार्रवाई से आप समझ सकते हैं कि जो मैं कहता आ रहा हूं कि राजस्थान के अंदर प्रवर्तन निदेशालय की रेड इसलिए होती है, क्योंकि भाजपा यह नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को और गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके. गौरतलब है कि वैभव गहलोत को 19 अक्टूबर को ईडी का सम्मन आया था और उन्हें आज यानी गुरुवार को ईडी के सामने दिल्ली में पेश होना था, लेकिन वैभव आगे की तारीख मांगी है.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई राजस्थान के 12 स्थानों पर की जा रही है. इनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के पांच ठिकानों पर ED के पहुंचने की खबर है. जिनमें जयपुर में तीन और सीकर में दो ठिकानों पर कार्रवाई हो रही है. इतना ही नहीं, निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला से जुड़े सात स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details