दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TMC सांसद महुआ मोइत्रा के भाषणों की अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने की तारीफ - Delhi news

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के भाषणों की सराहना करते अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने महुआ मोइत्रा के भाषणों को दुनिया के सबसे अच्छे संसदीय भाषण बताए हैं.

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा
तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा

By

Published : Feb 10, 2021, 6:53 PM IST

नई दिल्ली :तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने हाल ही में लोकसभा में विभिन्न मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कई मुद्दों को लेकर लोकसभा में केंद्र को घेरते हुए एक के बाद कई प्रतिक्रिया दीं, जिसको लेकर अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने उनकी तारीफ की है.

सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश, लॉकडाउन और प्रवासी कार्यकर्ता जैसे मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद कर अपना पक्ष रखा, जिसे लेकर विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु उनकी काफी तारीफ की.

बता दें कि अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने लोकसभा में महुआ मोइत्रा के दिए गए भाषणों को दुनिया के सबसे अच्छे संसदीय भाषण बताया.

पढ़ें :विपक्षी सांसदों का हंगामा, किया वॉकआउट

महुआ मोइत्रा के भाषणों की तारीफ करते हुए कौशिक बसु ने अपने ट्वीट में लिखा, कृषि कानून, प्रवासी श्रम और आर्थिक विकास पर आवाज उठाने वाला यह भाषण दुनिया के महान संसदीय भाषणों में से एक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details