दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अर्थशास्त्री और प्लानिंग कमीशन के पूर्व सदस्य अभिजीत सेन का निधन - अर्थशास्त्री अभिजीत सेन

ग्रामीण अर्थव्यवस्था के प्रमुख विशेषज्ञ और योजना आयोग के पूर्व सदस्य प्रोफेसर अभिजीत सेन का एक लंबी बीमारी के बाद सोमवार रात निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे.

economist abhijit sen
economist abhijit sen

By

Published : Aug 30, 2022, 8:20 AM IST

नई दिल्ली: अर्थशास्त्री और योजना आयोग के पूर्व सदस्य अभिजीत सेन का निधन हो गया है. सेन को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के अग्रणी विशेषज्ञों में से एक माना जाता था. सोमवार देर रात 72 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ. इसकी जानकारी उनके भाई ने दी. उन्होंने अपने चार दशकों से अधिक के अकादमिक करियर में कई बड़े नामी संस्थानों में पढ़ाया. अभिजीत के भाई डॉ. प्रणब सेन ने बताया कि रात करीब 11 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा. अभिजीत को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जब तक हम अस्पताल पहुंचे उनका निधन हो चुका था.

पढ़ें: सामाजिक नुकसान हो सकता है ट्विटर के जरिए खरीदारी से, हो सकती है ठगी भी

चार साल से ज्यादा के करियर में अभिजीत ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र पढ़ाया. इसके अलावा वे कृषि लागत और मूल्य आयोग के अध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर भी रहे. बता दें कि मनमोहन सिंह की सरकार के समय 2004 से 2014 तक अभिजीत योजना आयोग के सदस्य थे. उनका जन्म नई दिल्ली में रहने वाले एक बंगाली परिवार में हुआ था. वह भौतिकी ऑनर्स की डिग्री के लिए सरदार पटेल विद्यालय और फिर सेंट स्टीफंस कॉलेज गए. उन्होंने 1981 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी की, जहां वे ट्रिनिटी हॉल के सदस्य थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details