नई दिल्ली :भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष टीवी नरेंद्रन ने कहा कि शुरुआत में आर्थिक गतिविधियों पर ध्यान दिया जाना चाहिए. विशेषरूप से आपूर्ति श्रृंखला को फिर शुरू करने पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि वद्धि को वापस लाने और एक बड़े श्रमबल की आजीविका की दृष्टि से यह बेहद जरूरी है.
सीआईआई के अध्यक्ष ने कहा कि हमें सभी कुछ खोलने के बजाय इस बात की प्राथमिकता तय करनी चाहिए कि किन गतिविधियों को अनुमति दी जाए. ऐसी गतिविधियों को खोलने से बचा जाए, जिनसे बचा जा सकता है. कई ऐसी चीजें है जिन्हें करने की जरूरत नहीं है. वहीं आर्थिक गतिविधियां जैसी कई चीजें हैं जिनकी जरूरत है लेकिन सामाजिक कार्यक्रमों को अभी रोका जाना चाहिए. जोखिम बढ़ाने की जरूरत क्या है. सामाजिक कार्यक्रम अभी कुछ माह इंतजार कर सकते हैं.
उन्होंने चेताया कि अनलॉक करते समय काफी सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसा नहीं होने पर तीसरी लहर का खतरा पैदा हो जाएगा. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी के बीच कई राज्यों और संघ शासित प्रदेशों ने अंकुशों में ढील दी है.