नई दिल्ली :भारत निर्वाचन आयोग की टीम 21 जनवरी को केरल जाएगी. तीन दिवसीय दौरे के दौरान टीम केरल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेगी. केरल में डिप्टी कमिश्नर सुदीप जैन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया जाएगा.
ये टीम चुनाव की तैयारियाें को लेकर अन्य विभागों के उन अधिकारियों से बातचीत करेगी जिन्हें चुनाव के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी टेकराम मीणा टीम को मतदान के लिए तैयारियों की जानकारी देंगे.