चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर चुनाव आयोग ने द्रमुक नेता ए राजा के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे के लिए रोक लगा दी है. साथ ही चुनाव आयोग ने डीएमके नेता ए राजा को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर फटकार भी लगाई.
इतना ही नहीं आयोग ने तत्काल प्रभाव से उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची से भी हटा दिया है. आदेश में कहा गया है कि आयोग आपको चुनाव प्रचार के दौरान भविष्य में सतर्क रहने और असंयमित, अशोभनीय, अपमानजनक, अश्लील टिप्पणी नहीं करने तथा महिला की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाने की हिदायत देता है.