दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग ने द्रमुक नेता ए राजा के चुनाव प्रचार पर रोक लगाई - ए राजा के चुनाव प्रचार

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर चुनाव आयोग ने द्रमुक नेता ए राजा के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे के लिए रोक लगा दी है.

ए राजा
ए राजा

By

Published : Apr 1, 2021, 2:57 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 3:24 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर चुनाव आयोग ने द्रमुक नेता ए राजा के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे के लिए रोक लगा दी है. साथ ही चुनाव आयोग ने डीएमके नेता ए राजा को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर फटकार भी लगाई.

इतना ही नहीं आयोग ने तत्काल प्रभाव से उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची से भी हटा दिया है. आदेश में कहा गया है कि आयोग आपको चुनाव प्रचार के दौरान भविष्य में सतर्क रहने और असंयमित, अशोभनीय, अपमानजनक, अश्लील टिप्पणी नहीं करने तथा महिला की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाने की हिदायत देता है.

बता दें कि तमिलनाडु में चुनाव से डीएमके नेता ए राजा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ए पलानीस्वामी पर अभद्र टिप्पणी की. इस सिलसिले में चुना चुनाव आयोग ने ए राजा को नोटिस जारी किया था, लेकिन राजा ने आयोग को कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की.

पढ़ें -कर्नाटक : सीएम येदियुरप्पा पर मंत्री ईश्वरप्पा ने लगाए गंभीर आरोप

तमिलनाडु में एक ही चरण में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए चुनाव प्रचार चार अप्रैल की शाम समाप्त हो जाएगा.

Last Updated : Apr 1, 2021, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details