दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम : चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोग की टीम तीन दिवसीय दौरा करेगी - EC team to visit Assam

असम में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए चुनाव आयोग की टीम सोमवार को पहुंचेगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के भी पहुंचने का कार्यक्रम है.

चुनाव आयोग
चुनाव आयोग

By

Published : Jan 17, 2021, 8:10 PM IST

गुवाहाटी : असम में मार्च-अप्रैल में संभावित विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा के सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर यहां आने का कार्यक्रम है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सीईसी राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे, जिनमें मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, मुख्य चुनाव अधिकारी और पुलिस के नोडल अधिकारी शामिल हैं.

पढ़ें-पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शिवसेना भी उतारेगी उम्मीदवार : संजय राउत

उन्होंने बताया कि वह राजनीतिक दलों के नेताओं, चुनाव से संबद्ध केंद्रीय एवं राज्य नियामक प्राधिकारियों, जिला चुनाव अधिकारियों आदि के साथ भी चर्चा करेंगे.

सीईसी के साथ चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और राजीव कुमार तथा अन्य अधिकारी भी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details