दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

EC ने भाजपा नेता सयंतन बसु को 'भड़काऊ' बयान के लिए भेजा नोटिस - ec sent notice to for provocative statement

पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता सयंतन बसु को निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को एक नोटिस भेजा है. बसु को यह नोटिस चुनावी भाषण के दौरान कथित तौर पर 'भड़काऊ' बयानबाजी के कारण भेजा गया है. इसके साथ ही 24 घंटे के भीतर उन्हें स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.

निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग

By

Published : Apr 15, 2021, 8:01 PM IST

नई दिल्ली :निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता सयंतन बसु को एक चुनावी भाषण के दौरान कथित तौर पर 'भड़काऊ' बयानबाजी के लिए बृहस्पतिवार को नोटिस भेजा और 24 घंटे के भीतर उन्हें स्पष्टीकरण देने को कहा. बसु द्वारा उत्तरी चौबीस परगना के बड़नगर में दिए गए एक चुनावी भाषण के संबंध में आयोग को शिकायत मिली थी.

आयोग की ओर से भेजे गए नोटिस के मुताबिक, बसु के भाषण के कुछ अंश इस प्रकार हैं, मैं, सयंतन बसु, आपको बताने आया हूं कि बहुत अधिक खेला खेलने की कोशिश मत करो. हम सीतलकुची का खेला खेलेंगे. उन्होंने 18 वर्षीय आनंद बर्मन की हत्या की...वह भाजपा के शक्ति प्रमुख का भाई था. हमें अधिक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ी...उनमें से चार को स्वर्ग का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि ऑडियो में कई जगह उनकी आवाज स्पष्ट नहीं है.

पढ़ें-पश्चिम बंगाल में मतदान के चरणों में नहीं होगा कोई बदलाव : चुनाव आयोग

आयोग के नोटिस के मुताबिक बसु कहते हैं, फिल्म शोले में एक डायलॉग था कि तुम एक मारोगो तो हम तुम्हारे चार मारेंगे. सीतलकुची ने यह देखा है...तुम हमारे एक मारोगे तो हम तुम्हारे चार मारेंगे... आयोग ने कहा कि बसु का भाषण में आदर्श चुनाव आचार संहिता, जनप्रतिनिधि अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बचे हुए आखिरी के चार चरणों को एक साथ कराने की चर्चा के बीच चुनाव आयोग का जवाब आया है. चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि बंगाल में बचे हुए आखिरी चार चरणों के चुनाव को एक साथ कराने की कोई योजना नहीं है. बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐसी चर्चा थी कि बंगाल में बचे हुए चुनाव को एक साथ कराया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details