दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग ने बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) को हटाया

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम को उनके पद से हटा दिया. फेरबदल के कुछ घंटे पहले भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला था.

चुनाव आयोग
चुनाव आयोग

By

Published : Feb 27, 2021, 10:31 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के एक दिन बाद शनिवार को चुनाव आयोग ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम को उनके पद से हटा दिया एवं उनके स्थान पर जग मोहन को नियुक्त किया. एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है.

इस आदेश के अनुसार, 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी शमीम को मोहन की जगह महानिदेशक (अग्निशमन विभाग) बनाया गया है. उनका रैंक एडीजी का ही होगा.

इस फेरबदल से कुछ घंटे पहले भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब से मिला था और उसने उनसे 'पक्षपाती' पुलिस अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाने की अपील की थी. इस प्रतिनिधिमंडल में सांसद स्वप्न दासगुप्ता एवं अर्जुन सिंह शामिल थे.

राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले इसी महीने शमीम को राज्य का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) बनाया था. उससे पहले वह कोलकाता पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (द्वितीय) थे.

पश्चिम बंगाल में इस बार आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पिछली बार सात चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे.

पढ़ें- भाजपा-तृणमूल की लड़ाई में ताजा हो गई सत्यजीत रे की ये फिल्म, कौन बनेगा 'उदयन पंडित'?

मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भेंट करने के बाद दासगुप्ता ने संवाददाताओं से कहा था, 'पश्चिम बंगाल में जिस तरह पुलिस प्रशासन काम कर रहा है, उससे स्पष्ट है कि यहां निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है. हम कुछ पुलिस अधिकारियों का नाम भी बता सकते हैं, जो शहर में पदस्थापित हैं. यदि वे अपने पदों पर बने रहते हैं तो निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details