दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हेमंत बिस्वा सरमा को EC से राहत, चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध की अवधि घटाई - बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट

चुनाव आयोग ने भाजपा नेता हेमंत बिस्वा सरमा को राहत देते हुए उन पर चुनाव प्रचार पर लगाए गए प्रतिबंध की अवधि को 48 घंटें से घटाकर 24 घंटे कर दिया है.

हेमंत बिस्वा सरमा को EC से राहत, चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध की अवधि घटाई
हेमंत बिस्वा सरमा को EC से राहत, चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध की अवधि घटाई

By

Published : Apr 3, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 7:35 PM IST

नई दिल्ली :चुनाव आयोग ने असम के मंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा पर चुनाव प्रचार प्रतिबंध की अवधि 48 घंटे से कम कर 24 घंटे कर दी. उन्होंने चुनाव आयोग को आश्वासन दिया कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का पालन करेंगे, जिसके बाद प्रचार प्रतिबंध की अवधि घटाई गई.

बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के प्रमुख हागरामा मोहिलारी के खिलाफ कथित तौर पर धमकी भरी टिप्पणी के लिए शुक्रवार को उनके चुनाव प्रचार करने पर चार अप्रैल तक प्रतिबंध लगा दिया गया था.

असम विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के लिए प्रचार चार अप्रैल की शाम को समाप्त हो जाएगा. अंतिम चरण के चुनाव छह अप्रैल को होंगे.

चुनाव आयोग से की गई अपील में सरमा ने इस आधार पर प्रतिबंध घटाने का आग्रह किया था कि छह अप्रैल को हो रहे मतदान के लिए एक विधानसभा क्षेत्र से वह स्वयं उम्मीदवार हैं.

चुनाव आयोग के आदेश में कहा गया कि आयोग ने दो अप्रैल के अपने फैसले में संशोधन करने और चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध की अवधि को 48 घंटे से कम कर 24 घंटे करने का निर्णय किया है.

ये भी पढ़ें :ईसी ने हेमंत बिस्वा सरमा के 48 घंटे चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई

आदेश में कहा गया है, 'इस अवधि के बाद संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारी किसी भी जनसभा, जुलूस, रैली, रोड शो के लिए आपको अनुमति दे सकते हैं, जहां आपके भाग लेने की संभावना हो.'

सरमा ने कथित तौर पर कहा था कि मोहिलारी ने अगर बागी नेता एम. बाथा के साथ 'ज्यादती' की, तो उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए के मार्फत जेल भेज दिया जाएगा. कांग्रेस ने इस बयान पर चुनाव आयोग से सरमा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.

बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट असम में फिलहाल कांग्रेस के साथ गठबंधन में है. पहले इसका गठबंधन भाजपा से था.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद जेएस गिल ने कहा कि चुनाव आयोग के इस कदम से उसकी साख को धक्का लगेगा.

कांग्रेस सांसद जे एस गिल

गिल ने कहा कि चुनाव आयोग का काम निष्पक्ष चुनाव कराना है, लेकिन वो सरकार के इशारों पर काम करती प्रतीत हो रही है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details