नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार को निलंबित करने का रविवार को आदेश दिया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. वहीं भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रवि गुप्ता को रविवार को तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. रवि गुप्ता वर्तमान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक हैं. तेलंगाना की मुख्य सचिव ए शांति कुमारी ने एक सरकारी आदेश में कहा, रवि गुप्ता को तत्काल प्रभाव से, अगले आदेश तक, तेलंगाना के पुलिस प्रमुख (डीजीपी) के पद का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
सूत्रों ने बताया कि राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल अधिकारी (व्यय) महेश भागवत के साथ डीजीपी ने मतगणना के बीच हैदराबाद में कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष एवं उम्मीदवार अनुमूला रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर उन्हें फूलों का एक गुलदस्ता भेंटकर उनसे मुलाकात की.