दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना के डीजीपी को निलंबित करने का आदेश दिया, रवि गुप्ता नए DGP नियुक्त

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मतगणना के बाद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी से मतगणना के बीच डीजीपी अंजनी कुमार ने मुलाकात की. इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने डीजीपी को सस्पेंड कर दिया है. वहीं भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रवि गुप्ता को रविवार को तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. Election Commission, Telangana DGP Anjani Kumar, Chief Election Commissioner,Anumula Revanth Reddy

Election Commission orders suspension of Telangana DGP
निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना के डीजीपी को निलंबित करने का आदेश दिया

By PTI

Published : Dec 3, 2023, 6:55 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 10:02 PM IST

नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार को निलंबित करने का रविवार को आदेश दिया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. वहीं भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रवि गुप्ता को रविवार को तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. रवि गुप्ता वर्तमान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक हैं. तेलंगाना की मुख्य सचिव ए शांति कुमारी ने एक सरकारी आदेश में कहा, रवि गुप्ता को तत्काल प्रभाव से, अगले आदेश तक, तेलंगाना के पुलिस प्रमुख (डीजीपी) के पद का पूर्ण अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

सूत्रों ने बताया कि राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल अधिकारी (व्यय) महेश भागवत के साथ डीजीपी ने मतगणना के बीच हैदराबाद में कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष एवं उम्मीदवार अनुमूला रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर उन्हें फूलों का एक गुलदस्ता भेंटकर उनसे मुलाकात की.

सूत्रों ने बताया कि कुल 2,290 में से एक उम्मीदवार और चुनाव मैदान में उतरे 16 राजनीतिक दलों में से एक राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक से मिलने का फैसला करना लाभ लेने के दुर्भावनापूर्ण इरादे का एक स्पष्ट संकेत है. सूत्रों ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने डीजीपी कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया है. बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान किया गया था और मतगणना रविवार की गई. नतीजों में कांग्रेस राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Dec 3, 2023, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details