लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections ) के लिए सात चरणों में हो रहे मतदान के दूसरे चरण की अधिसूचना शुकवार को जारी होगी (EC notification for UP phase 2 polls on Friday). इस चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला (State Chief Electoral Officer Ajay Kumar Shukla ) ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान के लिये शुक्रवार 21 जनवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी.
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के तहत नौ जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूँ, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुक्रवार को शुरू हो जायेगी. दूसरे चरण में नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. शुक्ला ने बताया कि दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 28 जनवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को की जायेगी जबकि 31 जनवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को सम्पन्न होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.