ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

EC Notice To Assam CM: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को चुनाव आयोग का नोटिस, कवर्धा में दिया था विवादित बयान - हिमंता बिस्वा सरमा को कारण बताओ नोटिस

EC Notice To Assam CM असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार के दौरान अपने विवादित बयान को लेकर फंस गए हैं. चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है. Chhattisgarh Election 2023

EC Notice To Assam CM
हिमंता बिस्वा सरमा को चुनाव आयोग का नोटिस
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 9:04 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 10:42 PM IST

रायपुर\दिल्ली:चुनाव आयोग ने गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सरमा को ये नोटिस सांप्रदायिक टिप्पणियों के लिए भेजा गया है. 18 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में चुनाव अभियान के दौरान असम सीएम ने अकबर के बारे में विवादास्पद टिप्पणी दी थी.

30 अक्टूबर तक देना होगा जवाब: चुनाव आयोग ने असम के सीएम को अपने कारण बताओ नोटिस में कहा कि 18 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में उनके भाषण के हिस्से को आदर्श आचार संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत "प्रथम दृष्टया उल्लंघन" पाया गया है. 30 अक्टूबर शाम 5 बजे तक मामले में कारण बताने को कहा है.

क्या था सरमा ने :असम सीएम ने कवर्धा में कहा था किअगर अकबर को नहीं हटाया गया तो माता कौशल्या की पवित्र भूमि कलंकित हो जाएगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर कवर्धा से विधायक हैं.

Bhupesh Baghel Opened Conversion Market : हिमंता बिस्वा सरमा का भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप, कहा- सनातन धर्म को कमजोर करने धर्मांतरण का बड़ा बाजार खोला
Ravi Shankar Prasad Attacks Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ में हार से डर रही कांग्रेस इसलिए कर्जमाफी की घोषणा की: रविशंकर प्रसाद

कांग्रेस ने अमित शाह और सरमा की शिकायत की: इससे पहले, कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. कांग्रेस नेआरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ के लोगों को भड़काने का काम किया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के बयान से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है.

Last Updated : Oct 26, 2023, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details