दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उदयनिधि के बयान से गरमाई सियासत, चुनाव आयोग ने मांगा स्पष्टीकरण - चुनाव आयोग

डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और अरुण जेटली की मृत्यु का कारण पीएम मोदी का दबाव व अत्याचार बताया था. वहीं, बीजेपी ने पलटवार करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी. जिसपर चुनाव आयोग ने उन्हें बुघवार शाम पांच बजे तक बयान पर स्पष्टीकरण देने को कहा है.

उदयनिधि स्टालिन
उदयनिधि स्टालिन

By

Published : Apr 6, 2021, 10:39 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और अरुण जेटली की मृत्यु पर दिए गए बयान को लेकर डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, चुनाव आयोग ने उदयनिधि स्टालिन को नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने उन्हें बुघवार शाम पांच बजे तक बयान पर स्पष्टीकरण देने को कहा है.

गौरतलब है कि तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार को पीएम मोदी पर हमला करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने कथित रूप से कहा था कि पीएम मोदी के दबाव के कारण सुषमा स्वराज की मृत्यु हुई. यह भी कहा था कि अरुण जेटली नाम के एक व्यक्ति थे, मोदी के अत्याचार की वजह से उनका निधन हो गया.

पढ़ें : उदयनिधि के बयान से गरमाई सियासत, बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

इसके अलावा डीएमके नेता ने यह भी आरोप था लगाया कि प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं जैसे वेंकैया नायडू को दरकिनार कर दिया है. उदयनिधि ने कहा था कि 'आपने उन सभी को दरकिनार कर दिया. लेकिन मैं और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी आपसे डरने या आपके सामने झुकने वाले नहीं हैं. मैं कलइगनर का पोता उदयनिधि स्टालिन हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details