नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और अरुण जेटली की मृत्यु पर दिए गए बयान को लेकर डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, चुनाव आयोग ने उदयनिधि स्टालिन को नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने उन्हें बुघवार शाम पांच बजे तक बयान पर स्पष्टीकरण देने को कहा है.
गौरतलब है कि तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार को पीएम मोदी पर हमला करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने कथित रूप से कहा था कि पीएम मोदी के दबाव के कारण सुषमा स्वराज की मृत्यु हुई. यह भी कहा था कि अरुण जेटली नाम के एक व्यक्ति थे, मोदी के अत्याचार की वजह से उनका निधन हो गया.