नई दिल्ली :चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेताओं अरूण जेटली और सुषमा स्वराज के संबंध में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन को नोटिस जारी किया है.
जेटली-सुषमा की मौत पर टिप्पणी, उदयनिधि स्टालिन को चुनाव आयोग का नोटिस - sushma swaraj death
जेटली और सुषमा की मौत पर टिप्पणी करने के मामले में चुनाव आयोग ने डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन को नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग ने आज शाम 5 बजे तक नोटिस का जवाब देने को कहा है.
स्टालिन को चुनाव आयोग का नोटिस
उदयनिधि ने कथित तौर पर कहा था कि सुषमा स्वराज और अरुण जेटली की मृत्यु हो गई क्योंकि वे पीएम मोदी के दबाव को सहन नहीं कर पा रहे थे. चुनाव आयोग ने इस मामले पर आज शाम पांच बजे से पहले नोटिस का जवाब देने को कहा है.