दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा की शिकायत पर ममता को चुनाव आयोग का नोटिस - चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने भाजपा की शिकायत पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नोटिस जारी किया है. चुनाव में सांप्रदायिक आधार पर की गई अपील के लिए ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया गया है. 48 घंटे में उनसे जवाब मांगा गया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

By

Published : Apr 7, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 8:49 PM IST

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी को हुगली में चुनाव रैली के दौरान कथित तौर पर सांप्रदायिक आधार पर मतदाताओं से अपील करने के लिए बुधवार को एक नोटिस जारी किया है.

उनसे 48 घंटे के भीतर नोटिस पर जवाब देने को कहा गया है. नोटिस में कहा गया कि चुनाव आयोग को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल से शिकायत मिली है जिसमें आरोप लगाया है कि तीन अप्रैल को, बनर्जी ने हुगली में ताराकेश्वर की चुनाव रैली के दौरान मुस्लिम मतदाताओं से अपील की कि उनका वोट विभिन्न दलों में न बंटने दें और टीएमसी को वोट दें.

चुनाव आयोग ने पाया है कि उनका भाषण जन प्रतिनिधित्व कानून और आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करता है.

पढ़ें- परीक्षा पे चर्चा : पीएम मोदी का स्टूडेंट्स को गुरु मंत्र

गौरतलब है कि हाल ही में कूच बिहार रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता के इस बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि 'अगर इसी तरह सभी हिंदुओं को एकजुट होने की अपील भाजपा करती तो इलेक्शन कमीशन आठ-दस नोटिस भेज देता और देशभर के अखबारों में उनके खिलाफ संपादकीय छप जाते.'

Last Updated : Apr 7, 2021, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details