नई दिल्ली:निर्वाचन आयोग (EC) ने जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया के बाद मतदाता सूची का पुनरीक्षण प्रारंभ कर दिया है और मसौदा मतदाता सूची 31 अगस्त तक तैयार कर ली जाएगी. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ने पुनरीक्षण किया और जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) को विधानसभा क्षेत्रों की नई सीमाओं का नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया.
बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश के प्रथम विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का पुनरीक्षण करने की जरूरत है. मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. क्रम संख्या को नए सिरे से निर्धारित करना, परिसीमन के बाद मतदान केंद्रों का निर्धारण एवं पुनर्नामकरण, 30 जून से पहले किया जाएगा. साथ ही, जिन गांवों में नए मतदान केंद्र बनाने की जरूरत है वहां मतदान केंद्रों के लिए जगह का चयन किया जाएगा.