दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग ने दिलीप घोष के प्रचार पर लगाया 24 घंटे का बैन - बंगाल चुनाव

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रमुख दिलीप घोष के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगा दी. गौरतलब है कि घोष ने कहा था कि कई जगहों पर सीतलकूची जैसी घटनाएं होंगी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

दिलीप घोष
दिलीप घोष

By

Published : Apr 15, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 8:51 PM IST

नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने गुरुवार शाम भाजपा के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष दिलीप घोष के विवादास्पद बयान के लिए उनके प्रचार करने पर 24 घंटे की पाबंदी लगा दी.

गौरतलब है कि घोष ने कहा था कि कई जगहों पर सीतलकूची जैसी घटनाएं होंगी.

आदेश में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग ने घोष को कड़ी चेतावनी दी है और उन्हें आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान सार्वजनिक टिप्पणी करते समय इस तरह के बयान देने से परहेज करने की सलाह दी.

पाबंदी 15 अप्रैल के शाम सात बजे से 16 अप्रैल के शाम सात बजे तक प्रभावी होगी. इस दौरान घोष प्रचार नहीं कर पाएंगे.

आयोग ने मंगलवार को घोष के कथित बयान के लिए उन्हें नोटिस जारी किया था. कूच बिहार जिले के सीतलकूची में मतदान के दौरान केंद्रीय बलों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत के बाद घोष ने यह टिप्पणी की थी.

तृणमूल कांग्रेस ने घोष के बयान के खिलाफ निर्वाचन आयोग का रुख किया था.

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में मतदान के चरणों में नहीं होगा कोई बदलाव : चुनाव आयोग

नोटिस में घोष की कथित टिप्पणी का जिक्र किया गया है, 'अगर कोई हद पार करेगा तो आपने सीतलकूची में देख लिया कि क्या हुआ. कई जगहों पर सीतलकूची जैसी घटना होगी.'

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की शुरुआत 27 मार्च को पहले चरण के मतदान के साथ हुई थी. राज्य में आठ चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी.

Last Updated : Apr 15, 2021, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details