दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मद्रास हाई कोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा चुनाव आयोग - सुप्रीम कोर्ट

चुनाव आयोग ने मद्रास हाई कोर्ट के उस ऑब्जर्वेशन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें उसे कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार बताया था.

मद्रास हाई कोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा चुनाव आयोग
मद्रास हाई कोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा चुनाव आयोग

By

Published : May 1, 2021, 8:26 PM IST

Updated : May 1, 2021, 9:45 PM IST

नई दिल्ली :निर्वाचन आयोग ने मद्रास उच्च न्यायालय की उस टिप्पणी के खिलाफ शनिवार को उच्चतम न्याायलय का रुख किया जिसमें कहा गया है कि देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के लिए आयोग जिम्मेदार है.

मद्रास उच्च न्यायालय ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि चार राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव के दौरान कोविड-19 नियमों का अनुपालन कराने में असफल निर्वाचन आयोग के अधिकारियों पर संभवत: हत्या का मुकदमा चलना चाहिए.

निर्वाचन आयोग ने मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ की गई आलोचनात्मक टिप्पणी के विरूद्ध जो याचिका दायर की है उस पर सोमवार को न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ सुनवाई करेगी.

आयोग के वकील अमित शर्मा ने कहा, 'हमने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील दाखिल की है.'

ये भी पढ़ें :कार्यकर्ताओं को तय करना है पार्टी का नेतृत्व कौन करे : राहुल गांधी

Last Updated : May 1, 2021, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details