नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के शेष तीन चरणों के लिए मतदान से पूर्व चुनाव प्रचार समाप्त होने की अवधि 48 घंटे से बढ़ाकर 72 घंटे की.
बंगाल चुनाव को लेकर EC की नई गाइडलाइन, अब 72 घंटे पहले थमेगा प्रचार - रोजाना प्रचार खत्म होने का समय
19:19 April 16
18:56 April 16
दिशानिर्देशों के मुताबिक राजनीतिक दल सभी नियमों का पालन करेंगे. निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण शुक्रवार से शाम सात बजे से सुबह दस बजे तक पश्चिम बंगाल में रैलियों, जनसभाओं पर प्रतिबंध लगाया है.
आयोग के आदेश के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने रोजाना प्रचार खत्म होने का समय घटाकर शाम सात बजे तक कर दिया है. पहले रात 10 बजे तक चुनाव प्रचार किया जा सकता था.
निर्वाचन आयोग ने कहा कि चुनाव प्रचार वाले दिनों में शाम सात बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा.
मतदान से पहले चुनाव प्रचार समाप्त होने की समय सीमा भी 48 घंटों से बढ़ाकर 72 घंटे कर दी गई है. राज्य में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होने थे, इनमें से चार चरणों के लिए मतदान संपन्न हो गया है और पांचवें चरण के लिए मतदान कल 17 अप्रैल को है. आयोग द्वारा लगाई गई नई बंदिशें अंतिम तीन चरणों (22, 26 और 29 अप्रैल) के लिए हैं.