नई दिल्ली :भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने उन पांच राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर टीकाकरण अभियान तेज करने को कहा है, जहां आगामी विधानसभा चुनाव होने (EC asks five poll bound states) हैं. सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी. अधिकारियों के हवाले से सूत्रों ने कहा कि चुनाव आयोग ने मणिपुर राज्य में टीके की पहली खुराक के कम प्रतिशत पर भी चिंता व्यक्त की है और सरकार से वहां टीकाकरण अभियान को तेज करने को कहा (poll bound states to ramp up Covid19 vaccination)है.
पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा इसी महीने होने की संभावना है. चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में चिंता जाहिर करने के बाद केंद्र सरकार ने पिछले साल 27 दिसंबर को सभी चुनावी राज्यों को जल्द से जल्द पात्र आबादी के लिए कोविड टीकाकरण शुरू करने की सलाह दी थी. सरकार ने संबंधित राज्यों को कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को रोकने के लिए परीक्षण बढ़ाने की भी सलाह दी है.