नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक मची है. बता दें, नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम ममता बनर्जी चोटिल हो गई थीं. जिस पर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की थी. मामले की गंभारता को समझते हुए चुनाव आयोग ने आज एक बैठक भी बुलाई थी. जिसके बाद आयोग ने नंदीग्राम मामले पर सख्त एक्शन लिया.
चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए पूर्वी मेदिनीपुर के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने पूर्वी मेदिनीपुर के जिलाधिकारी विभु गोयल के स्थान पर स्मिता पांडे को पूर्वी मेदिनीपुर का नया जिलाधिकारी बनाया है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने पूर्वी मेदिनीपुर के एसपी प्रवीण प्रकाश को सस्पेंड कर दिया है.
पढ़ें:चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक को निलंबित किया, गंभीर लापरवाही के आरोप
बताया जा रहा है कि प्रवीण प्रकाश (ईस्ट मिदनापुर) को तत्काल हटाने के बाद उनके खिलाफ सीएम ममता की सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी विफलता के लिए आरोप तय किए जाएंगे.