दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईटेला राजेंद्र ने सौंपा इस्तीफा, कहा अगले चुनाव में 'धर्म' और 'अधर्म' के बीच लड़ाई होगी

तेलंगाना के पूर्व मंत्री ईटेला राजेंद आज तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय में विधायक के रूप में अपना इस्तीफा सौंपे. उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी है.

पूर्व मंत्री ईटेला राजेंद्र
पूर्व मंत्री ईटेला राजेंद्र

By

Published : Jun 12, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 1:48 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति के वरिष्ठ नेता और तेलंगाना के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेंद्र ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. कुछ दिनों पहले उन्होंने पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था.

ईटेला राजेंदर ने कहा हुजूराबाद में अगले चुनाव में 'धर्म' और 'अधर्म' के बीच लड़ाई होगी. न्याय की जीत होगी और धन की हार होगी. उन्होंने कहा तेलंगाना में डेमोक्रेटिक सिस्टम काम नहीं कर रहा है और आने वाले दिनों में मैं इसके खिलाफ लड़ूंगा.

ईटेला राजेंद्र ने विधायक पद से सौंपा इस्तीफा

हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राजेंद्र सत्तारूढ़ टीआरएस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. उन्होंने कहा, मैं सीधा अध्यक्ष को इस्तीफा पत्र देना चाहता था लेकिन मैं उनसे मिल नहीं पाया, तो इन परिस्थितियों में मुझे विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपना पड़ा.

इस्तीफा देने से पहले राजेंद्र ने पत्रकारों से कहा कि उनके कई शुभचिंतकों ने उन्हें इस्तीफा द देने की सलाह दी लेकिन वह अपने निर्वाचन क्षेत्र और तेलंगाना के लोगों के आत्म सम्मान की खातिर ऐसा कर रहे हैं.

राजेंद्र के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डी की मौजूदगी में 14 जून को भगवा पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

उन्होंने बताया, उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व से सीधे मुलाकात की थी. आलाकमान ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. राजेंद्र के अलावा टीआरएस के कुछ और नेता भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

राजेंद्र को उन शिकायतों के बाद पिछले महीने मंत्रिमंडल से निकाल दिया गया था कि उनके परिवार के सदस्यों के मालिकाना हक वाली कंपनियों ने राज्य में जमीनों पर कब्जा किया हुआ है.

पढ़ें:तेलंगाना : पूर्व मंत्री ईटेला राजेंद्र जल्द भाजपा में हो सकते हैं शामिल

ईटेला पर आरोप है कि उन्होंने तेलंगाना के मेडक जिले के अचमपेटा में किसानों की निर्धारित भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. अचमपेटा के किसानों ने ईटाला पर इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री केसीआर से की थी. इसके बाद सीएम चंद्रशेखर राव ने इस मामले में मेडक जिला कलेक्टर, एसीबी अधिकारियों और विजिलेंस अधिकारियों को इस मामले की जांच के आदेश दिए. जिसके बाद उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा.

Last Updated : Jun 12, 2021, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details