भोपाल। मध्य प्रदेश ने ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में इंदौर ने प्रथम और भोपाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. खानपान के स्वाद के लिए प्रसिद्ध इंदौर ने खाद्य पदार्थों की शुद्धता और जागरूकता में भी देशभर में बाजी मार ली है. स्पर्धा की शुरुआत 1 अगस्त 2020 से हुई और 31 दिसंबर 2021 तक चली. इस दौरान खाद्य सुरक्षा, शुद्धता और जागरूकता को लेकर विभिन्ना मापदंड तय किए गए थे. इसमें खाद्य निर्माता, व्यवसायी, होटल, रेस्तरां, किराना आदि के लाइसेंस और पंजीयन के साथ ही प्रशिक्षण, जागरूकता अभियान, नमूनों की जांच आदि के लिए 100 नंबर तय किए गए थे.
Eat Right Challenge: ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में टॉप 10 में मध्य प्रदेश के चार शहर, इंदौर देश में प्रथम - Four cities of MP in Eat Right Challenge top ten
MP ने ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता में इंदौर ने प्रथम और भोपाल ने तीसरा, उज्जैन ने पांचवा और जबलपुर ने सातवां स्थान स्थान प्राप्त किया है. इसमें 180 से ज्यादा शहरों को शामिल किया गया था.
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताई खुशी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वाह भिया! आपने फिर कर दिखाया. आज मैं गर्वित और हर्षित हूं, आप सब मध्य प्रदेश वासियों को सूचित करते हुए कि इंदौर ने एफएसएसआई इंडिया द्वारा आयोजित ईट राइट चैलेंज जीत कर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. प्रतियोगिता में भोपाल तीसरे, उज्जैन पांचवे और जबलपुर सातवें स्थान पर आकर मध्य प्रदेश के गौरव में चार चांद लगाने का उत्कृष्ट कार्य किया है. सीएम ने अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और कर्मचारियों को बधाई दी.
7 जून को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में इंदौर, भोपाल समेत देश के अन्य शहरों को सम्मानित किया जाएगा. खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने और नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए ईट राइट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 180 से ज्यादा शहरों को शामिल किया गया था.